बिलासपुर में स्वास्थ्य सुविधाएं ठप, लोग तंग

By: May 25th, 2018 12:05 am

बिलासपुर – हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव एवं प्रवक्ता अभिषेक राणा ने कहा है कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह पटरी से उतर जाने से मरीज बेहाल हो गए हैं। प्रदेश में स्थिति यह हो गई है कि स्वास्थ्य संस्थानों के बाहर घंटों लाइन में लगे रहने के बावजूद मरीजों को न तो उचित उपचार मिल रहा है और न ही दवाइयां उपलब्ध हो रही हैं। अभिषेक राणा ने कहा कि एक तरफ सरकार लोगों को घर-द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाए जाने के ढोल पीट रही है, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के अधिकांश स्वास्थ्य संस्थान डाक्टरों व स्टाफ  की कमी के कारण सिर्फ  रैफरल अस्पताल बन कर रह गए हैं और छोटी-छोटी बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को भी बड़े अस्पतालों में रैफर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश बड़े अस्पताल आईजीएमसी शिमला व टांडा मेडिकल कालेज में ढांचागत सुविधाओं की भारी कमी है और इन अस्पतालों में जितनी सुविधाएं हैं, उससे कहीं अधिक मरीज उचित उपचार के लिए भटक रहे हैं । उन्होंने ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में तो स्वास्थ्य सेवाओं का और भी बुरा हाल है, जिस कारण लोगों को भारी मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिकांश स्वास्थ्य संस्थानों में आपात स्थिति में भी विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं, एंबुलेंस व दवाइयां उपलब्ध नहीं हैं। उन्होंने कहा मरीजों और उनके तीमारदारों की पुकार सुनने वाला कोई नहीं है और प्रदेश सरकार गहरी नींद सोई हुई है। अभिषेक राणा ने कहा कि प्रदेश की पूर्व कांग्रेस सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में जो स्वास्थ्य संस्थान खोले थे, उन संस्थानों से चिकित्सकों व स्टाफ  को बदल दिए जाने से ये संस्थान महज शोपीस बनकर रह गए हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा में भी सदस्यों ने स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली का मुद्दा उठाया था, लेकिन अभी तक सरकार की तरफ  से कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाए जा रहे, जिस कारण आम जनता को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App