बुमराह ने बचाई मुंबई, पंजाब फंसा

By: May 17th, 2018 12:10 am

तीन रन से जीत संग इंडियंस की उम्मीदें कायम, राहुल की पारी बेकार

मुंबई -आईपीएल-2018 के सांसें थमा देने वाले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब तीन रन से मात दी। आखिरी ओवर में जीत के लिए पंजाब को 17 रन की जरूरत थे, लेकिन मैक्लेनघन ने बढि़या गेंदबाजी करते हुए 13 रन ही दिए। इस जीत से मुंबई अंकतालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई, वहीं पंजाब छठे स्थान पर खिसक गई। बुधवार को वानखेड़े में खेले गए मुकाबले में पंजाब के एंड्रयू टाई की घातक गेंदबाजी से मुंबई इंडियंस की ढहती पारी को किरोन पोलार्ड ने सहारा देते हुए 187 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया है। इसके बाद बुमराह की दमदार गेंदबाजी के दम पर मुंबई ने पंजाब को पांच विकेट पर 183 रन पर ही रोक दिया। पंजाब के लिए केएल राहुल ने 94 रन की पारी खेली,  लेकिन वह बेकार गई।  बुमराह ने तीन विकेट झटके। इससे पहले मुंबई के लिए पोलार्ड (50 रन, 23 गेंद, पांच चौके और तीन छक्के) बेहतरीन पारी खेली, जिसके बल पर मुंबई 186 तक पहुंच पाई। पोलार्ड के अलावा कु्रणाल पांड्या ने 23 गेंदों में 32 रन की पारी खेली। वहीं, पंजाब के लिए पर्पल कैपधारी टाई ने चार ओवर में 16 रन देते हुए चार विकेट लिए। कप्तान अश्विन को दो विकेट मिले, जबकि अंकित राजपूत और स्टोनिस को एक-एक विकेट मिला।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App