भरमौर कांग्रेस कमेटी के चुनाव रद्द करें

By: May 21st, 2018 12:05 am

मैहला —ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भरमौर के पुनर्गठन को लेकर संगठन में रार आ गई है। हलके के वरिष्ठ नेताओं व पूर्व पदाधिकारियों ने कार्यकारिणी के गठन को असंवैधानिक करार दिया है। वरिष्ठ नेताओं का आरोप है कि कार्यकारिणी को बिना किसी चुनावी प्रक्रिया के जबरन थोपा गया है। उन्होंने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तुरंत प्रभाव से रद्द न होने की सूरत में पार्टी हाइकमान से मिलकर विरोध जताने का फैसला लिया है। उल्लेखनीय है कि हाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की नई कार्यकारिणी घोषित की है। इस कार्यकारिणी के सार्वजनिक होने के बाद से ही हलके में कांग्रेस इसके गठन को लेकर दो हिस्सों में बंटती नजर आ रही है। इस कार्यकारिणी को लेकर भरमौर हलके के गैर जनजातीय क्षेत्र के कांग्रेसियों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है। शनिवार को मैहला में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के गठन के विरोध में वरिष्ठ नेताओं और पूर्व पदाधिकारियों ने एक आपात बैठक कर आगामी रणनीति तय की। बैठक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष बह्मानंद ठाकुर, मैहला पंचायत समिति के पूर्व उपाध्यक्ष दलीप सिंह राणा, अक्षय ठाकुर, तिलक राज, कमल किशोर, राम कुमार, तेज सिंह, नरेंद्र ठाकुर, हाकम चंद व महिंद्र व मानक चंद ने उपस्थिति दर्ज करवाई। बैठक में दलीप सिंह राणा ने कहा कि कमेटी के गठन पूर्व न कोई बैठक बुलाई गई और न ही कार्यकर्ताओं को विश्वास में लिया गया। अकारण ही कमेटी की पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया। और बिना चुनावों के ही कमेटी की कार्यकारिणी गठित की दी गई, जो कि कांग्रेस संगठन की अधिसूचना के खिलाफ  है। उन्होंने कहा कि यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में मौजूद कांग्रेसियों ने कहा कि अगर जल्द इस कमेटी को भंग कर विधिवत तरीके से इसका गठन न किया गया, तो वह पार्टी हाइकमान के पास सामूहिक तौर पर विरोध जताएंगे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App