भारत ने चीन में खोला दूसरा आईटी कॉरिडोर

By: May 28th, 2018 12:04 am

पेइचिंग – भारत ने चीन के सॉफ्टवेयर बाजार का लाभ उठाने के लिए रविवार को वहां दूसरे सूचना प्रौद्योगिकी गलियारे (इन्फर्मेशन टेक्नोलॉजी कॉरिडर) की शुरुआत की। आईटी कंपनियों के संगठन नास्कॉम ने इसकी जानकारी दी। उसने चीन में दूसरे डिजिटल सहयोगपूर्ण सुयोग प्लाजा की स्थापना की है। यह चीन के विशाल बाजार में घरेलू आईटी कंपनियों की पहुंच सुनिश्चित कराने की कोशिश के तहत किया गया है। चीन की गुइयांग नगर निगम सरकार ने चीनी उपभोक्ताओं और भारतीय सेवा प्रदाताओं के बीच करीब 60 लाख डालर के अनुबंध की रविवार को घोषणा की। नास्कॉम ने कहा कि चीन-भारत डिजिटल सहयोग प्लाजा के तहत शुरू की गई मुख्य परियोजनाओं को अगले साल तक पूरा कर लिया जाएगा। गुइयांग में आईटी कॉरिडोर की लांचिंग के वक्त भारतीय सेवा प्रदाताओं और चीनी उपभोक्ताओं के बीच करीब 60 लाख डालर (करीब चार हजार करोड़ रुपए) के समझौते पर दस्तखत हुए। नास्कॉम ने अपने बयान में कहा कि सीडकॉप प्लेटफॉर्म पर लांच किए गए पायलट प्रोजेक्ट को अगले साल तक क्रियान्वित किया जाएगा। नास्कॉम ने चीन के बंदरगाह शहर दालियान में पहला डिजिटल प्लाजा पिछले साल दिसंबर में शुरू किया था, जो चीन में भारत का पहला आईटी हब है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App