भालू झपटा;पत्नी की मौत, पति गंभीर

By: May 5th, 2018 12:20 am

रामपुर के बठारा में जंगल से लकड़ी इकट्ठी करते नेपाली मूल के दंपति के साथ हादसा

रामपुर बुशहर— रामपुर की शाहधार पंचायत के बठारा गांव में भालू ने पति व पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों नेपाली मूल के हैं और यहां दिहाड़ी लगाते थे। इस हादसे में जय कुमारी पत्नी हरकू की मौत हो गई, जबकि हरकू गंभीर रूप से घायल है, जिसका महात्मा गांधी चिकित्सा परिसर में इलाज चल रहा है। हरकू और उसकी पत्नी जय कुमारी गुरुवार रात करीब साढ़े सात बजे क्वार्टर के साथ लगते जंगल में लकड़ी लाने गए थे। अकसर वह यहां से लकड़ी लाते थे, लेकिन गुरुवार शाम को उन पर भालू ने जानलेवा हमला कर दिया। उस समय भालू के बच्चे भी उसके साथ थे। ऐसे में वह और भी खतरनाक हो जाती है। भालू ने सबसे पहले जयकुमारी पर हमला किया। एकाएक हुए हमले से जब तक जय कुमारी संभल पाती, तब तक भालू ने जय कुमारी को मौत के घाट उतार दिया था। ऐसा देख हरकू ने जय कुमारी को छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन उस पर भी भालू ने हमला बोल दिया और उसे भी गंभीर रूप से घायल कर दियार। हरकू जैसे-तैसे भालू के चंगुल से खुद को बचा पाया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा। उसकी आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने हरकू को तुरंत अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, जबकि जय कुमारी वहीं दम तोड़ चुकी थी। दोनों नेपाल के गांव आठबीस कोट, तहसील रूक्कम और जिला रूक्कम आंचल रावती के रहने वाले हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही वन विभाग की टीम ने मौके पर पूरी स्थिति जांची और रिपोर्ट वन विभाग के उच्चाधिकारियों को सौंप दी। वन विभाग ने जय कुमारी के मारे जाने पर डेढ़ लाख देने की बात कही। विभाग ने कहा कि हरकू को स्वास्थ विभाग की रिपोर्ट के आधार पर राहत राशि दी जाएगी। फिलहाल हरकू का इलाज खनेरी अस्पताल में चल रहा है। जहां उसकी स्थिति पहले से ठीक है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App