मंदिर से लौट रहे परिवार का एक्सीडेंट

By: May 28th, 2018 12:05 am

पटड़ीघाट —उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत पटड़ीघाट के गहरी गांव में कलखर-ढलवान-जाहू सड़क पर कार की ब्रेक फेल होने से कार ढांक से टकरा गई, जिसमें नैना देवी मंदिर गए एक परिवार के चार लोग घायल हो गए। उन्हें  108 एंबुलेंस की सहायता से सरकाघाट नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां सभी उपचाराधीन हैं। मिली जानकारी के अनुसार बलद्वाड़ा तहसील के जमनौन गांव का दरिया राम अपनी पत्नी पार्वती देवी और बेटी सुनीता देवी के साथ नैना देवी मंदिर में गया था और वापसी पर जब वे पटड़ीघाट से केवल एक किलोमीटर की दूरी पर गहरी नामक स्थान पर हैंडपंप से पानी पीने के लिए रुके और फिर ढलवान  की ओर जा रहे थे तो एकाएक चालक जगदीश चंद को लगा कि गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए हैं और उसने गाड़ी को सड़क की दीवार से टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी पलट गई और अंदर बैठे सभी लोग गाड़ी में फंस गए। गाड़ी के पलटने की आवाज हुई तो वन विभाग के कर्मचारियों ने तत्काल प्रभाव से घटनास्थल पर पहुंचकर गाड़ी के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। जहां एक छुट्टी पर आई नर्स चेतना कुमारी जो पटड़ीघाट राजकीय आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत है, ने उनको प्राथमिक उपचार दिया और लोगों ने 108 एंबुलेंस को फोन कर घटनास्थल की जानकारी दी और 108 एंबुलेंस उनको नागरिक अस्पताल सरकाघाट ले आई, जहां पर उनका उपचार चल रहा है। घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने अस्पताल आकर सारी जानकारी ली और चालक के विरुद्ध लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर दिया। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. पीएल वर्मा ने बताया कि सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है। डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने घटना की पुष्टि की है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App