मनरेगा में बनाओ 120 दिन रोजगार का प्लान

By: May 16th, 2018 12:05 am

जिला विकास समन्वयक एवं सतर्कता कमेटी की बैठक में बोले सांसद अनुराग ठाकुर, युवाओं को स्वरोजगार के लिए किया जाए प्रेरित

हमीरपुर – मनरेगा के तहत सभी पंचायतों में पात्र लोगों को 120 दिन का रोजगार सुनिश्चित करने का प्लान तैयार किया जाए ताकि मनरेगा के तहत ग्रामीण विकास को नई दिशा मिल सके। लोगों को घरद्वार पर रोजगार उपलब्ध हो सके। सांसद अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को यह निर्देश संबंधित  विभाग के अधिकारियों को दिए। इसके अलावा सांसद ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, टीबी रोकथाम कार्यक्रमों के बारे में भी विस्तार से प्रचार प्रसार के दिशा-निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए गए, ताकि हर व्यक्ति को इन स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी मिल सके। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र प्रायोजित योजनाओं के तहत निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्घ पूरा करने के लिए कारगर कदम उठाए जाएं। सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि लोकमित्र केंद्रों को सुदृढ़ करने के लिए कारगर कदम उठाए जाएं ताकि लोगों को ग्रामीण स्तर पर कामकाज निपटाने की सुविधा मिल सके। सांसद ने आईपीएच विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्मियों में किसी भी स्तर पर पेयजल संकट नहीं होना चाहिए। इस के लिए कारगर कदम उठाए जाएं। डीसी हमीरपुर डा. ऋचा वर्मा ने इससे पहले मुख्यातिथि सांसद अनुराग ठाकुर का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर, एडीसी रतन गौतम, परियोजना अधिकारी डा. सुनील चंदेल, गैर सरकारी सदस्य संजीव एडवोकेट, नगर परिषद अध्यक्ष सुलोचना देवी, बलदेव धीमान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App