ममलीग में गोसदन स्टोर राख

By: May 24th, 2018 12:09 am

कंडाघाट —ममलीग में बने गोसदन में बुधवार को साथ लगते जंगल में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते इस आग ने गोसदन में बने स्टोर को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान स्टोर में रखी सारी तूड़ी जल गई। गोसदन की देखभाल कर रही महिला ने जैसे ही आग लगने को लेकर शोर मचाया वैसे ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे व गोसदन में रखे 45 पशुओं को गोसदन से बाहर निकाला। स्थानीय लोगों ने इस की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलने के बाद विभाग के अधिकारी पहुंचे और आग पर काबू पाया गया। जानकारी के अनुसार ममलीग में बनी गोसदन में बुधवार करीब साढ़े तीन बजे आग लग गई। गोसदन में पशुओं की देखरेख के लिए रखी महिला जमुना ने जैसे ही देखा की स्टोर में आग लग गई है। पहले उसने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन स्टोर में तूड़ी में भयंकर आग लग गई, जिस के बाद जमुना ने शोर मचाया शोर की आवाज सुनने के बाद गांव के लोग घटना की और भागे और सबसे पहले गांव के लोगों ने गोसदन में रखे 45 पशुओं को बाहर निकाला। इस के बाद पानी से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन गांव के लोगों से आग काबू नहीं हो सकी। इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया गया। गोसदन के प्रधान रूप चंद ने बताया कि गोसदन में आग साथ जंगल में लगी आग के कारण लगी है। जंगल में लगी आग और तेज हवा के कारण आग गोसदन तक पहुंच गई। इस घटना में स्टोर के बाहर और अंदर रखी सारी तूड़ी जल कर राख हो गई है। उन्होंने बताया कि समय रखते यदि गांव केलोग गोसदन न पहुंचते तो गोसदन में रह रहे 45 पशु भी आग की चपेट में आ जाते। एसडीएम कंडाघाट डा. संजीव धीमान ने बताया कि आग लगने की सूचना उन्हें मिल गई है। उन्होंने बताया कि मौके का जायजा लेने के लिए अधिकारियों को भेज दिया गया है। इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, जबकि तूड़ी जल गई है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App