माइनिंग फार्म ऑनलाइन… टेंशन में खनन व्यवसायी

By: May 25th, 2018 12:05 am

संगड़ाह – जिला सिरमौर के दूरदराज के इलाकों में चल रही कुछ  चूना खद्दानों के मालिकों अथवा संचालकों को माल ढुलाई संबंधी डब्ल्यू व एच फार्म ऑनलाइन किए जाने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खनन व्यवसायियों के अनुसार इससे पहले जिला खनन अधिकारी के हस्ताक्षर वाले माइनिंग फार्म ऑफलाइन मिलते थे, जिससे उन्हें काफी सहूलियत रहती थी। जानकारी के अनुसार पिछले दिनों जिला में नकली एम फार्म संबंधी गिरोह का पता चलने के बाद खनन कार्य में पारदर्शिता लाने व अवैध खनन रोकने के लिए यह फार्म ऑनलाइन किए गए। एम फार्म बंद कर अब विभाग द्वारा माइन से स्टाक यार्ड अथवा प्लाट तक माल ले जाने के लिए डब्ल्यू फार्म तथा प्लाट से फेक्टरी तक के लिए एच फार्म ऑनलाइन जारी किए जा रहे हैं। खनन व्यवसायियों के अनुसार संगड़ाह तथा दूरदराज के अन्य क्षेत्रों में बिजली तथा कनेक्टिविटी न होने के चलते ऑनलाइन फार्म निकालना बड़ी चुनौती बन गया है तथा पिछले सप्ताह से दो दिन गाडि़यां फार्म न निकल पाने से खड़ी रही। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत 386 बीघा में चल रही वीके वालिया की भूतमढ़ी व 95 बीघा में मौजूद संगड़ाह माइन तथा 36 बीघा में चल रही राजेंद्र शर्मा की भड़वाना माइन के संचालकों के अनुसार पिछले सप्ताह से फार्म ऑनलाइन किए जाने के बाद बार-बार गाडि़यां खड़ी रह रही हैं, जिससे भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। डब्ल्यू व एच फार्म के बिना चूना पत्थर का ट्रक निकालना नियमानुसार अवैध है तथा इस पर कार्रवाई की जा सकती है। संबंधित अधिकारियों की मानें तो दूरदराज क्षेत्रों में भी किसी न किसी सर्विस प्रोवाइडर की मोबाइल अथवा इंटरनेट सेवा चल रही हैं तथा यूपीएस अथवा इनवर्टर के इस्तेमाल से बिजली की समस्या का हल निकल सकता है। जल्द खनन व्यवसायी ऑनलाइन फार्म के आदि हो जाएंगे। जिला खनन अधिकारी सिरमौर सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश व जिला में पिछले कुछ दिनों से खनन उत्पाद को ले जाने संबंधी फार्म ऑनलाइन किए गए हैं। उन्होंने कहा कि 11 के करीब चूना खद्दानों के अलावा 22 रेत-बजरी की खद्दानों के संचालकों द्वारा भी फार्म ऑनलाइन भरे जा रहे हैं।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App