मायके आ रही बेटी की पेड़ से लटकी मिली लाश

By: May 21st, 2018 12:05 am

 सलूणी —उपमंडल की लनोट पंचायत में एक विवाहिता ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान गुड्डो उर्फ  कोमल निवासी पठानकोट के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज चंबा भेज दिया है। पुलिस ने मौके पर से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। पुलिस ने रोजनामचे में रपट डालकर कार्रवाई आरंभ कर दी है। मृतका अपने पीछे दो बच्चे छोड़ गई है। हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों पर से पर्दा नहीं उठ पाया है। पुलिस हर पहलू की बारीकी से पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार रविवार सवेरे लनोट पंचायत के डिभर गांव की एक महिला घर से घास काटने के लिए निकली। इसी दौरान रास्ते में राडू जंगल में पेड़ पर एक महिला का शव लटका देखा। महिला के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। पेड़ से लटके शव की शिनाख्त भागीराम की बेटी गुड्डो उर्फ  कोमल के तौर पर की गई। कोमल की शादी पठानकोट में हुई थी। ग्रामीणों ने तुरंत कोमल के परिजनों सहित पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही डीएसपी सलूणी रामकरण राणा की अगवाई में एसएचओ किहार महिंद्र राणा समेत एक टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव को पेड़ पर से उतारा। मौके पर जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। सुसाइड नोट में मृतका ने अपने बच्चों की परवरिश का जिम्मा बहनों को देने की बात कही है। पुलिस की पूछताछ में मृतका के पिता भागी राम का कहना है कि उसकी बेट की शादी वर्ष 2011 में पठानकोट के अजय के साथ हुई थी और शनिवार को उसके ससुराल पक्ष से फोन आया था कि वह मायके को निकली है, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंची।

लोगों में हड़कंप

मायके आ रही बेटी का शव घर से सिर्फ पांच सौ मीटर दूर रविवार सवेरे पेड़ से लटका मिलने के बाद मायके वालों में हड़कंप मच गया और सारा गांव चीखों से गूंज उठा। पुलिस ने आरंभिक जांच के आधार पर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App