मारकर खेतों में दबाई थी महिला

By: May 24th, 2018 12:03 am

दिसंबर, 2016 के मर्डर केस की अब खुली परतें

नगरोटा बगवां — नगरोटा पुलिस तथा सीआईडी की संयुक्त कार्रवाई से दो साल पहले हुए मामले की बड़ी परतें अब खुलकर सामने आ रही हैं। दिसंबर, 2016 में शाहपुर से ठानपुरी व्याही 44 वर्षीय महिला की हत्या के आरोप में दर्ज मामले में कार्रवाई करते हुए विभाग ने बुधवार को महिला के पति तथा उसके एक संबंधी को हिरासत में ले लिया। जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने महिला को ग्राम पंचायत चाहड़ी मोहालकड़ के नियांडा गांव के खेतों में दफना दिया था। बुधवार को स्थानीय पुलिस प्रभारी सुरेंद्र ठाकुर, कांगड़ा के डीएसपी पूर्ण चंद तथा सीआईडी के अधिकारी प्रवीण राणा दल-बल के साथ आरोपियों को घटनास्थल पर लेकर गए तथा जगह की शिनाख्त करवाई, जहां महिला को मार कर दफनाया गया था। लंबे समय की दौड़-धूप के बाद देर सायं पुलिस ने खुदवाई की कार्रवाई अगले दिन तक के लिए ताल दिया। इस दौरान जिला पुलिस तथा सीआईडी के आलाधिकारियों की मौजूदगी में कार्रवाई आगे बढ़ाने की संभावना है। मामला 2016 का है, जब यहां बाल मेले के लिए आई महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज हुई थी। महिला के मायके वालों ने इसे हत्या का मामला बताकर जांच को आगे बढ़ाने की शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद मामला सीआईडी के पास पहुंचा तथा इसे गुरुवार को अंजाम तक पहुंचाने के लिए विभाग तत्पर है। सीआईडी के पुलिस अधीक्षक संदीप धवन ने मामले में दो लोगों को हिरासत में लेने की पुष्टि की है ।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App