मालिक एक, तो ढुलाई रेट अलग क्यों

By: May 5th, 2018 12:20 am

बरमाणा में ट्रक आपरेटर चार दिन से हड़ताल पर, ५५०० गाडि़यों के पहिए जाम

बिलासपुर— एसीसी बरमाणा सीमेंट फैक्टरी में ढुलान कार्य से जुड़े बीडीटीएस व पूर्व सैनिक ट्रक आपरेटर यूनियन की भाड़ा वृद्धि की मांग जायज है। जब एसीसी और अंबुजा सीमेंट फैक्टरियों के मालिक एक ही हैं, तो फिर भाड़ा रेट अलग-अलग कैसे? दरअसल, एसीसी ने हिमाचल में सीमेंट डंप तो स्थापित कर दिए, लेकिन भाड़ा कम कर दिया और डिस्पैच बढ़ाया तक नहीं। विडंबना यह है कि बरमाणा के आपरेटर एक सीमित दूरी तक ही ढुलान कार्य कर पा रहे हैं, जबकि आगे डंप होल्डरों की अपनी गाडि़यां सैकड़ों किलोमीटर सीमेंट का ढुलान कर मुनाफा अर्जित कर रही हैं। ऐसे में नुकसान की मार झेल रहे आपरेटरों ने भाड़ा वृद्धि सहित अन्य महत्त्वपूर्ण मांगों को लेकर चार दिन से आवाज बुलंद करते हुए कंपनी के खिलाफ जंग ए ऐलान कर दिया है और 5500 गाडि़यों के पहिए जाम कर दिए हैं। शुक्रवार को एसीसी सीमेंट फैक्टरी बरमाणा में चल रही हड़ताल को जिला बिलासपुर-सोलन अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी, ट्रांसपोर्टर समिति ने पूर्ण समर्थन दिया है। खारसी परिवहन सभा के महासचिव एवं बिलासपुर-सोलन अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी ट्रांसपोर्टर समिति के सदस्य दौलत सिंह ठाकुर का कहना है कि सीमेंट कंपनियां ट्रांसपोर्टर्ज की समस्याएं अनसुना कर रही हैं, जिस कारण ट्रांसपोर्टर्ज को रोजी-रोटी की चिंता बढ़ गई है। उन्होंने इस बात पर दुख जताया कि एसीसी प्रबंधन ने प्रबंधक कमेटी को गुमराह करके हिमाचल में सीमेंट डंप खोल दिए तथा भाड़ा कम कर दिया और डिस्पैच बढ़ाया नहीं। उधर, खारसी परिवहन सभा के प्रधान महेंद्र सिंह ठाकुर, उपप्रधान परमानंद ठाकुर, परस राम ठाकुर, हेमराज शर्मा, जीतराम, हंसराज शर्मा, कोहीनूर सभा रानीकोटला के प्रधान प्रेम सिंह ठाकुर, मान सिंह ठाकुर, बबलू शर्मा व अशोक ठाकुर मांगल सभा के डायरेक्टर दीप चंद शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, अजीत सेन, तरसेम ठाकुर व मारकंडेय परिवहन सभा के प्रधान कैप्टन सुरेंद्र कुमार व महासचिव जोगेंद्र पाल ठाकुर ने बीडीटीएस बरमाणा की हड़ताल का समर्थन करते हुए राज्य सरकार से शीघ्र ही इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है।

तीनों सीमेंट फैक्टरियों का भाड़ा

एसीसी सीमेंट कंपनी बरमाणा में सीमेंट 8.97 रुपए प्रति टन प्रति किलोमीटर, क्लींकर 7.74 रुपए प्रति टन प्रति किमी व प्लेन एरिया में 4.48 रुपए प्रति टन प्रति किमी है।

अल्ट्राटेक बागा में सीमेंट 9.53 रुपए प्रति टन प्रति किलोमीटर, क्लींकर 9.38 रुपए प्रति टन प्रति किलोमीटर व प्लेन एरिया में 4.77 रुपए प्रति टन प्रति किलोमीटर है।

अंबुजा दाड़लाघाट सीमेंट कंपनी में सीमेंट 9.61 रुपए प्रति टन प्रति किलोमीटर, क्लींकर 9.61 रुपए प्रति टन प्रति किलोमीटर व प्लेन एरिया 4.81 रुपए प्रति टन प्रति किलोमीटर है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App