‘मिसेज हिमाचल’ के ताज को कांटे की टक्कर

By: May 17th, 2018 12:05 am

‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के सौजन्य से धर्मपुर के बाबा रिजॉर्ट में सेमीफाइनल, खूब झलकी प्रतिभा

सोलन— ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के लोकप्रिय इवेंट ‘मिसेज हिमाचल’ का सेमीफाइनल बुधवार को धर्मपुर के समीप पंच सितारा होटल बाबा रिजार्ट में संपन्न हुआ। प्रदेश के दस जिलों से फर्स्ट राउंड से चयनित होकर आईं प्रतिभागियों ने बुधवार को यहां अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर अपने ब्यूटी विद ब्रेन का परिचय दिया। कुल 40 चयनित प्रतिभागी यहां पहुंचे थे तथा उनमें से पांच प्रतिभागी ऐसे भी थे जिन्होंने गोल्डन चांस का लाभ उठाकर ऑडिशन में भाग लिया। ‘दिव्य हिमाचल’ के ‘मिसेज हिमाचल’ सेमीफाइनल में ब्यूटी विद ब्रेन की खूब परख हुई। निर्णायक मंडल ने प्रत्येक तीनों दौर में प्रतिभागियों के व्यक्तिगत परिचय व हुनर को बारीकियों से जांचा तथा उनसे सामाजिक जीवन व स्वयं की प्रतिभा के ऊपर प्रश्न पूछे। प्रातः दस बजे से आरंभ यह कार्यक्रम देर सायं तक चलता रहा। हिमाचली, पंजाबी रंगों से सरोबार इस कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों में कड़ी प्रतिस्पर्धा हुई तथा ‘मिसेज हिमाचल’ के ताज को पहने के लिए अपना पूरा दम खम लगा दिया। सेमीफाइनल को मुख्य आकर्षण यहां पर आई प्रतिभागियों की विलक्षण सोच था। कोई प्रतिभागी स्वयं डाक्टर थी तथा कोई प्रोफेसर। किसी प्रतिभागी के पति आईपीएस अधिकारी थे तथा कुछ एक ऐसी महिलाएं भी थीं, जिन्होंने  बडे़ स्तर पर व्यवसाय संचालित किया हुआ है। सेमीफाइनल से फाइनल में पहुंचने वाली प्रतिभागियों का छः दिवसीय ग्रूमिंग सेशन आयोजित किया जाएगा, जिसमें उन्हें रैंप वाक, योगा व ब्यूटी से संबंधित महत्त्वपूर्ण टिप्स दिए जाएंगे।

इन्होंने दिखाया हुनर

वंदना (30), किरण बाला (41), अंशु राज (36), निवेदिता (42), ज्योति (36), रंजिता (33), ऋचा (33), सुषमा (35), ममता (32), इंद्रजीत कौर (32), शिखा शर्मा (34), तमन्ना (37), सोनिका (25), ज्योति आर्या (28), सविता परमार राणा (48), लीना (28), मनीषा (23), नीलम (43), बिनाका (37), तरुणा मिश्रा (49), नीता पठानिया (50), जोशनी कौर (42), अंजना (37), कमलेश कुमार (48), मीनू चौहान (39), डा. वंदना ठाकुर (34), कमाक्षी (29), पिंकी कपूर (36), चंचल (25), मीना शर्मा (32), निधि शर्मा (31), तनुजा (38), प्रियंका (30), अनिता (34), मनिषा (30), सपना (29), निरजा (27), नीलकमल (45), रीना शर्मा (36), रिजा ठाकुर (41) आदि ने अपनी सुंदरता के साथ-साथ अपनी प्रतिभा से जजेज को हैरान किया।

इन गणमान्यों ने बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा

कार्यक्रम में बाबा रिजोर्ट के मालिक हरदीप सिंह टिवाना मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके साथ-साथ मंजु भारद्वाज, सतीश बिरला (एमडी रॉयल लाइफ इवेंट), रोहित कुरसेजा (एंकर), जगबीर मेहला, बंधना, सुषमा, प्रेम शर्मा इत्यादि विशेषातिथि के रूप में उपस्थित थे।

जजेज ने दिए महत्त्वपूर्ण टिप्स

निर्णांयक मंडल में शामिल राजकीय महाविद्यालय में कार्यरत अंग्रेजी विषय की प्रवक्ता स्नेह मेहता, वर्ष 2016 की ‘मिस हिमाचल फाइनलिस्ट’ रही रचिता जोशी ने प्रत्येक प्रतिभागी की प्रतिभा को सूक्ष्म रूप से परखा। कार्यक्रमों से पूर्व रचिता जोशी ने रैंप वाक व अन्य पहलुओं पर महत्त्वपूर्ण टिप्स भी दिए।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App