मोदी के चार साल पर हिमाचल में तीन योजनाएं

By: May 27th, 2018 12:15 am

शिमला— केंद्र की मोदी सरकार के चार साल का कार्यकाल पूरा होने पर हिमाचल सरकार ने तीन महत्त्वाकांक्षी योजनाएं लांच की है। राजधानी के पीटरहाफ में आयोजित इस जश्न समारोह में जयराम मंत्रिमंडल के अलावा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती, पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. धूमल सहित पार्टी के दिग्गज नेता उपस्थित रहे। इसके अलावा राज्य सरकार का सरकारी तंत्र भी उपस्थित रहा। इस अवसर पर  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के विकास एवं कल्याण के लिए महत्त्वाकांक्षी योजनाओं का शुभारंभ किया। इन योजनाओं में एक ‘जनमंच योजना’ से लोगों की समस्याओं का प्रभावी ढंग से निपटारा और ‘मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना’ का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार के लिए सहायता उपलब्ध करवाना है। वहीं, ‘हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना’ के तहत भारत सरकार द्वारा आरंभ की गई ‘उज्ज्वला योजना’ के अंतर्गत लाभान्वित न हो सकी महिलाओं को रसोई गैस सिलेंडर की प्रतिभूति तथा गैस चूल्हा उपलब्ध करवा कर उनका सुदृढ़ीकरण एवं पर्यावरण सरक्षण सुनिश्चित बनाना है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि यह सभी योजनाएं शनिवार को केंद्र सरकार के चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर आरंभ की गई। इन सभी योजनाओं से प्रदेश के लोगों के जीवन में उल्लेखनीय परिवर्तन आएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने अन्य राष्ट्रों के बीच देश का विशेष स्थान सुनिश्चित बनाया है। उन्होंने कहा कि देश के लोगों ने मोदी तथा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को पूर्ण सहयोग दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार न केवल अपने वादों को पूरा कर रही है, बल्कि प्रदेश के लोगों के कल्याण के लिए विभिन्न महत्त्वाकांक्षी योजनाएं आरंभ कर उससे उनका प्रभावी क्रियान्वयन कर लोगों को लाभान्वित कर रही है। उन्होंने प्रदेश के लोगों के लिए 30 नई योजनाएं आरंभ करने के लिए प्रदेश सरकार की सराहना की। प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चार वर्ष का कार्यकाल पूरा करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के लोगों को लाभान्वित करने के लिए तीन महत्त्वपूर्ण योजना आरंभ करना एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के पांच माह के कार्यकाल के दौरान सुनिश्चित बनाया है कि राज्य सरकार द्वारा आरंभ की गई योजनाओं से निर्धन व समाज के कमजोर वर्गों के अधिकतम लोग लाभान्वित हो।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App