यूपी से बद्दी खींच लाया था काल

By: May 25th, 2018 12:20 am

जिंदा जला सूरज 15 दिन पहले ही आया था काठा, परिवार पर दुखों का पहाड़

बीबीएन— बद्दी के काठा में आग की लपटें नन्ही जिंदगी को अपनी दहक  से पल भर में स्वाह क र गई। इस दहला देने वाली घटना के बाद से अभागे मां-बाप जहां मातम में डूबे हैं, वहीं उन्हें ढांढस बंधाने आ रहे लोग भी अपनी आंखों को नम होने से नहीं रोक पा रहे। अभागे माता-पिता को क्या पता था कि जिस आशियाने में रोज उनके जिगर के टुकड़े की किलकारियां गूंजती थी, वहीं आशियाना उसकी मौत की वजह बन जाएगा। आगजनी की लपटों में घिरकर मौत की नींद सोने वाला अभागा सूरज का परिवार 15 दिन पहले ही बद्दी आया था, या यूं कहें कि सूरज को यूपी से बद्दी मौत ही खींच कर ले आई थी। गुरुवार दोपहर बाद  घटनास्थल का नजारा इस कद्र गमगीन था कि गम में डूबे परिजनों क ो ढाढस बंधाने आ रहे लोग भी अपनी आंखों क ो नम होने से नहीं रोक  पा रहे थे।  जब आग की लपटें तेजी से झुग्गियों को अपने आगोश में ले रही थी , उस वक्त 9 वर्षीय मासूम सूरज अपने भाई धीर सिंह व शिवराज के साथ झुग्गी में सो रहा था । इस दौरान जब प्रवासी कामगारों ने झुग्गियों को जलते देखा तो अफरातफरी में वह अपने बच्चों को बाहर निकालने और सामान को बचाने में जुट गए। इसी बीच राजू की झुग्गी में सो रहे तीन बच्चों पर अरुण व अनु की नजर पड़ी जिन्होंने तेजी से फैल रही आग की परवाह किए बगैर धीर सिंह व शिवराज को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया लेकिन अभागा सूरज आग की लपटों में घिर गया और जिंदा आग के आगोश में समा गया। उसकी चीख पुकार सुन रहे प्रवासी कामगार उसे बचाने की कोशिश भी कर रहे थे, लेकिन चारों तरफ से आसमान छूती बेकाबू आग की लपटों ने सारी कोशिशें नाकाम कर दी। गुरुवार सुबह जब राजू व उसकी पत्नी अपनें बच्चों संग खाना खा रहे थे तो उन्होंने सोचा भी नहीं था कि  वह आखिरी बार इक दूजे के  हंसते-खेलते चेहरों को देख रहे हैं। रोती-बिलखती अभागी मां उस वक्त को भी कोस रही है, जिस वक्त वह मासूम बच्चों को झुग्गी में छोड़ कर  गई थी। वह मंजर कितना भयानक रहा होगा, जिस बेटे को जरा सी खरोंच लगने पर माता-पिता क ा दिल तड़प उठता था, उसी बच्चे को आग में जिंदा जलते देखा हो।  भले ही घटना से टूट चुके  माता-पिता को हर शख्स ढाढस बंधाने की भरसक  कोशिश कर रहा है, लेकिन इस दर्द की टीस ऐसी है कि  कलेजा चीर कर पार हो जाए।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App