रक्कड़-डाडासीबा को मिनी सचिवालय

By: May 17th, 2018 12:10 am

गरली, देहरा गोपीपुर-परागपुर-जसवां कोटला — सरकार कांगड़ा जिला के जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग की विभिन्न योजनाओं पर वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान 110 करोड़ रुपए व्यय करेगी। इसके साथ साथ चनौर में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा। यह बात मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कांगड़ा जिला के परागपुर में बुधवार को जनसभा को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व सरकार के शासन के दौरान प्रदेश में कानून-व्यवस्था बदहाल थी। उन्होंने कहा कि बिटिया मामले में प्रदेश की छवि धूमिल हुई है तथा पूर्व सरकार द्वारा गठित एसआईटी के अधिकारी इस मामले में गिरफ्तार व्यक्ति की हिरासत में मृत्यु के चलते जेल में हैं। श्री ठाकुर ने कहा कि राज्य में आज छह मेडिकल कालेज हैं और अब सरकार ने इन मेडिकल कालेजों के प्रभावी प्रबंधन के लिए राज्य में मेडिकल विश्वविद्यालय खोलने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला में भी शीघ्र ही मेडिकल कालेज खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य के लिए 69 राष्ट्रीय राजमार्ग स्वीकृत किए हैं। पिछली सरकार इन राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाने में नाकामयाब रही। मुख्यमंत्री ने तीन ग्रामीण सड़कों को मुख्य जिला सड़कों में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने संसारपुर टैरेस के आसपास की मौजूदा सड़कों की मुरम्मत के लिए तीन करोड़ रुपए की घोषणा की। उन्होंने ब्रिक्स (विश्व बैंक परियोजना) के अंतर्गत रक्कड़ तहसील क्षेत्र के लिए जलापूर्ति योजनाओं के सुधार के लिए 35 करोड़ रुपए तथा जसवां क्षेत्र के लिए जलापूर्ति योजना के सुधार के लिए ब्रिक्स के अंतर्गत 63 करोड़ रुपए की घोषणा की। बस अड्डे के निर्माण के लिए 50 लाख रुपए की घोषणा के अलावा खानपुर के समीप स्वां नदी पर पुल के निर्माण के लिए 61.29 करोड़ रुपए की भी घोषणा की। उन्होंने क्रोआ, सलेटी तथा अलोह में उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डाडासीबा में प्रसूति कक्ष का निर्माण करने, 30 बिस्तरों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डाडासीबा को 50 बिस्तरों के नागरिक अस्पताल में स्तरोन्नत करने, पांच स्वास्थ्य उपकेंद्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्तरोन्नत करने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कस्बा कोटला तथा पियूर सलूही के लिए रेडियोलॉजिस्ट के दो पदों के सृजन की घोषणाएं की। इसके अलावा उन्होंने डाडासीबा तथा रक्कड़ में मिनी सचिवालय भवनों के लिए एक-एक करोड़ रुपए, ऊना जिला के कूहना (रक्कड़) में फार्मेसी कालेज खोलने, संसारपुर टैरेस में आदर्श आईटीआई खोलने की घोषणा की।  स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने युवाओं, किसानों, कर्मचारियों तथा समाज के कमजोर वर्गों के हितों के लिए अनेक योजनाएं शुरू की हैं। उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार से क्षेत्र के लोगों को बहुत सी अपेक्षाएं हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने विकास के मामले में क्षेत्र की पूरी तरह से अनदेखी की। सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र राज्य का आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने केंद्रीय विश्वविद्यालय को लेकर राजनीति की तथा मामले को देहरा और धर्मशाला के बीच उलझा कर रखा। इस मौके पर खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर, शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी, विधायक रमेश धवाला, होशियार सिंह तथा राजेश ठाकुर, पूर्व मंत्री रविंद्र रवि, पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री, दूलो राम तथा नवीन धीमान सहित अन्य कई गणमान्य उपस्थित थे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App