राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, करसोग

By: May 30th, 2018 12:07 am

हिमाचल के श्रेष्ठ स्कूल-31

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग जो कि लगभग 70 साल पहले माध्यमिक स्कूल के रूप में खुली। इसे 1952 में कृषि उच्च विद्यालय का दर्जा दिया गया, उसके बाद 1965 में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का दर्जा दिया गया, 1986 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग का नाम दिया गया। अब 2017 में करसोग विधानसभा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला को अब आदर्श विद्यालय का दर्जा दिया गया है। वर्तमान प्रधानाचार्य एमआर कपूर जो निरंतर सभी अध्यापकों सहित विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए हरसंभव सहयोग दे रहे हैं, उन्होंने बताया कि वह स्वयं भी इसी पाठशाला से शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं तथा उसी पाठशाला में प्रिंसीपल की कुर्सी पर विराजमान होना उनके लिए गौरव महसूस कराने वाली बात है जिसके चलते वह सभी विद्यार्थियों को यह प्रेरणा देते हैं कि शिक्षा लगन तथा मेहनत के रास्ते सफलता के पायदान तक ले जाती है। एमआर कपूर ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग में शिक्षा से संबंधित सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं, जिसमें साइंस लैब, कम्प्यूटर लैब, आईसीटी लैब, मल्टीमीडिया सेंटर, स्मार्ट क्लासरूम, पुस्तकालय, स्मार्ट कम्प्यूटर लैब, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड, आदि मुख्य हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा में कमजोर विद्यार्थियों को आगे लाने के लिए पूरा सहयोग दिया जाता है। मेधावी विद्यार्थियों को विशेष मोटिवेशन देने का कार्य किया जाता है। पाठशाला के नाम लगभग 52 बीघा से ज्यादा भूमि उपलब्ध है तथा इस पाठशाला में कई मेधावी विद्यार्थियों तथा होनहार खिलाडि़यों को प्रतिभा निखारने का मौका दिया है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग के आंगन से अनेकों मेधावी विद्यार्थी आज प्रशासनिक सेवा पर जहां कार्यरत हैं, वहीं अनेकों विद्यार्थी सेना में ऊंचे पदों पर तैनात हैं। प्रधानाचार्य ने बताया कि हाल ही में जो शिक्षा बोर्ड के 10 वीं कक्षा के परिणाम आए हैं उनमें पहला स्थान तथा दसवां स्थान करसोग पाठशाला के नाम रहा है, जो कि गौरव की बात है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग के प्रधानाचार्य एमआर कपूर ने दसवीं कक्षा की होनहार छात्रा  प्रीतांजलि के ऐतिहासिक उपलब्धि को पाठशाला तथा क्षेत्र के लिए गौरव बताते हुए कहा कि करसोग की आदर्श आदर्श पाठशाला दर्जा ले चुके राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्मार्ट क्लासेज की व्यवस्था है। मेधावी विद्यार्थियों को हर कदम पर अच्छी शिक्षा देने का जहा निरंतर प्रयास हो रहा है, वहीं शिक्षा में कमजोर रहने वाले विद्यार्थियों को भी आगे लाने के लिए अध्यापक पूरी तरह प्रयासरत हैं। प्रधानाचार्य ने कहा कि आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग के 2 विद्यार्थी मैरिट लिस्ट में आए हैं। जिनमें प्रीतांजलि प्रदेश में प्रथम स्थान पर तथा सान्निध्य दसवें स्थान पर रहा है।

-नरेंद्र शर्मा, करसोग

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App