राजगढ़ में तीसरे दिन भी डटे डाक सेवक

By: May 25th, 2018 12:05 am

राजगढ़ – ग्रामीण डाक सेवकों की 22 मई से जारी  देश व्यापी हड़ताल के तहत उपडाकघर राजगढ़ व नौहराधार के ग्रामीण डाक सेवकों ने तीसरे दिन भी उपडाकघर राजगढ़ के सामने केंद्र सरकार के खिलाफ आयोजित धरने में भाग लिया। गौर रहे कि ग्रामीण डाक सेवक संघ ने अपनी मांगों को लेकर 22 मई से अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल का आह्वान किया है और इस दौरान डाक संबंधी किसी भी तरह का कार्य नहीं किया जाएगा। राजगढ़ और नौहराधार के बीपीएम, एमडी व एमसी आदि लगभग 70 कर्मचारी हड़ताल पर हैं व संघ की हड़ताल के कारण डाक संबंधी ग्रामीण व्यवस्था पूरी तरह चरमराने लगी है और यदि हड़ताल लंबे समय तक चलती है तो लोगों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में विधवा व अन्य पेंशनों का भुगतान भी डाक विभाग द्वारा ही किया जाता है। राजगढ़ और नौहराधार के बीपीएम, एमडी व एमसी आदि लगभग 70 कर्माचारी हड़ताल पर हैं। ग्रामीण डाक सेवक संघ राजगढ़ की अध्यक्षा कमलेश शर्मा व अन्य सदस्यों ने बताया कि ग्रामीण डाक सेवकों की नियमतीकरण, पेंशन व बढ़ी हुई सेलरी आदि विभिन्न मांगें हैं। कमलेश चंद्रा कमेटी ने एक जनवरी, 2016 को रिपोर्ट पेश की थी, लेकिन 28 माह बाद भी कमेटी की सिफारिशों को लागू नहीं किया गया है।  उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही उनकी मांगों को नहीं माना गया तो केंद्र सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किए जाएंगे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App