राष्ट्रपति दौरे की तैयारियां तेज

By: May 16th, 2018 12:08 am

मुख्य सचिव ने की प्रबंधों की समीक्षा, 20 से पांच दिवसीय प्रवास

शिमला— राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पहले अधिकारिक दौरे को लेकर प्रदेश सरकार तैयारियों में जुट गई है। राष्ट्रपति बनने के बाद रामनाथ कोविंद पहली बार हिमाचल आ रहे हैं। इससे पहले जब वह हिमाचल आए थे तो उनके ठहरने की व्यवस्था गवर्नर हाउस में की गई थी। उस समय जब वह राष्ट्रपति आवास रिट्रीट को देखने पहुंचे थे तो वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों ने राष्ट्रपति आवास का गेट नहीं खोला था। राष्ट्रपति सचिवालय की अनुमति के आधार पर ही रिट्रीट भवन में प्रवेश का प्रावधान है। लिहाजा यह अनुमति न होने के कारण उन्हे राष्ट्रपति आवास के गेट से निराश होकर वापस लौटना पड़ा था। चूंकि अब रामनाथ कोविंद बतौर राष्ट्रपति शिमला आ रहे हैं इसके चलते उनके स्वागत के लिए अब उसी राष्ट्रपति भवन को फूलों से सजाया जा रहा है। मंगलवार को प्रदेश के मुख्य सचिव विनीत चौधरी ने राष्ट्रपति के स्वागत को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया। उनके स्वागत में कोई कमी ना रहे इसलिए विनीत चौधरी ने विभागीय अधिकारियों के साथ चर्चा की। इस दौरान सभी तैयारियों पर चर्चा करने के साथ ही व्यापक दिशा-निर्देश भी दिए गए। राष्ट्रपति 20 मई से पांच दिवसीय दौरे पर यहां आ रहे हैं। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंगलवार को जीएडी, एसएडी, स्वास्थ्य विभाग, नगर-निगम के अधिकारी, आईपीएच, बिजली बोर्ड, पुलिस, पीडब्ल्यूडी, पर्यटन सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

1500 जवान रहेंगे तैनात

राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा के दृष्टिगत विभिन्न स्थानों पर 1500 से अधिक जवानों की तैनाती की जाएगी। जुब्बड़हट्टी, अनाडेल और कल्याणी हेलिपैड से लेकर कुफरी-छराबड़ा मार्ग पर कड़ा पहरा होगा।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App