रिकवरी के रास्ते पर अर्थव्यवस्था

By: May 28th, 2018 12:06 am

इंडस्ट्री चैंबर सीआईआई की रिपोर्ट, निवेश में आएगी तेजी

नई दिल्ली  – इंडस्ट्री चैंबर सीआईआई ने कहा है कि कई महत्त्वपूर्ण सेक्टर की बिक्री और आर्डर में तेज ग्रोथ है। इससे साफ है कि अर्थव्यवस्था में रिकवरी हो रही और निवेश में बढ़ोत्तरी होगी। कंज्यूमर नॉन ड्यूरेबल्स, टू-व्हीलर और ट्रैक्टर जैसे सैक्टर्स में मजबूती है। सीआईआई के प्रेजिडेंट राकेश भारती मित्तल ने कहा कि स्ट्रक्चरल सुधारों का असर अब जमीन पर दिख रहा है। कई सेक्टर्स के कारोबार में ठोस बढ़ोत्तरी दिख रही है। यह क्षमता का अच्छी तरह से इस्तेमाल और अधिक निवेश आने की उम्मीदों की ओर संकेत करता है। सीआईआई ने कहा कि कंज्यूमर नॉन ड्यूरेबल्स, टू-व्हीलर्स और ट्रैक्टर जैसे सैक्टर्स में मजबूत रूरल कंजम्प्शन दिख रहा है। बेहतर माक्रोइकोनॉमिक मैनेजमेंट ने विकास और निवेश को प्रोत्साहित किया है। सीआईआई का कहना है कि मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्वच्छ भारत, स्वच्छ ईंधन जैसे बड़े डिवेलपमेंट कैंपेन के साथ-साथ ग्लोबल इकोनॉमी में रिकवरी और अच्छे मानसून के पूर्वानुमान से 2018-19 में 7.3-7.7 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद है। कैपिटल गुड्स सेक्टर में तेजी से सुधार है और आर्डर बुक अच्छे हैं। एक्सपोर्ट की रफ्तार भी इस वित्त वर्ष में तेज रह सकती है, जिसकी शुरुआत अच्छी हुई है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App