रिपन में बारी को लेकर तू-तू, मैं-मैं

By: May 24th, 2018 12:05 am

 शिमला —राजधानी शिमला को कोई भी अस्पताल हो लेकिन मरीजों का आपस में उलझना व अस्पताल के स्टाफ के साथ होने वाली लड़ाई आम हो गई है। बुधवार को भी शिमला के दीनदयाल उपाध्याय में ऐसा ही नजारा देखने को मिला, यहां सुबह के  समय कैश काउंटर पर लगी भीड़ महिला कर्मचारी पर ही भारी पड़ गई। यहां तपती गर्मी में अस्पताल के कैश काउंटर पर अपनी बारी का इंतजार कर रहे लोग आपस में ही उलझ गए और जब  झगड़ा बढ़ गया तो लाइनों में खड़े कई लोग यह कहने लगे की मैडम हमें भी देखों सुबह से खड़े हैं। अस्पताल के कैश काउंटर पर यह हंगामा इतना बढ़ गया कि  कुछ समय के लिए अस्पताल परिसर में तनाव जैसा महौल पैदा हो गया। हैरानी की बात है कि बावजूद इसके अस्पताल प्रशासन गहरी नींद में सोया रहा ओर कैश काउंटर पर मरीजों की समस्या सुनने तक नहीं आए। साथ ही कैश काउंटर पर बैठी महिला कर्मचारी के साथ के लिए भी दूसरे कर्मचारियों को नहीं भेजा गया। नतीजन सुबह सवा नौ बजे से लेकर शाम तक एक महिला कर्मचारी को ही सैकड़ों मरीजों के कैश काटने पड़े। कई बार कैश काउंटर पर एक ओर कर्मचारी के पद को भरने की मांग उठाई गई है, लेकिन अस्पताल प्रशासन की ओर से इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।

बुजुर्गों का भी लेट आया नंबर

रिपन अस्पताल में दोपहर बाद हुए इस झगड़े के बीच कैश काउंटर पर खड़े बुजुर्गों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। टैस्ट करने से पहले बिल काटने के लिए कैश काउंटर पर खड़े बुजुर्गों का नंबर भी दोपहर बाद ही लग पाया, जिस वजह से कई लोग, जहां मायूस होकर निजी अस्पतालों में ही इलाज के लिए गए तो वहीं कई वृद्ध मरीज बिना टैस्ट किए ही घर लौट गए।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App