रिवालसर-हरिद्वार को दौड़ेगी एचआरटीसी

By: May 16th, 2018 12:05 am

 रिवालसर —वर्षो से चली आ रही ऊपरी बल्ह घाटी व सरकाघाट क्षेत्र की जनता की रिवालसर से हरिद्वार बस सेवा चलाने की मांग जल्दी ही पूरी होने जा रही है। विभाग जरूरी उपचारिकताएं पूरी करने में जुट गया है। खबर लगते ही क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। गत रोज सरकाघाट के थौना क्षेत्र में आयोजित महादंगल में बतौर मुख्यातिथि के रूप में शरीक होने जा रहे प्रदेश के परिवहन मंत्री गोबिंद ठाकुर कुछ देर के लिए  रिवालसर में रुके थे। वहां पर स्थानीय जनता व नगर पंचायत रिवालसर के प्रतिनिधियों के साथ भाजपा के पदाधिकारियों ने उनसे मुलाकात कर उक्त बस सेवा की जोरदार मांग की थी। नगर पंचायत के अध्यक्ष लाभ सिंह ठाकुर, विद्युत बोर्ड की निदेशक प्रियंता शर्मा, जिला भाजपा उपाध्यक्ष ढमेश्वर ठाकुर सहित अन्य उपस्थित लोगों ने  बस सुविधा ना होने से यहां से हरिद्वार आने.-जाने वाले यात्रियों को आ रही परेशानियों के बारे में उन्हें अवगत करवाया था। जिस पर उन्होंने अपनी सहमति जताते हुए मौके पर ही उनके साथ आये  मंडी एचआरटीसी  के मंडलीय प्रबंधक को रिवालसर से हरिद्वार बस सेवा चलाने के जरूरी उपचारिकताएं पूरी करने के मौखिक आदेश जारी किए थे तथा उन्होंने यह भी आश्वासन दिया था कि लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा प्रदान करने में प्रदेश की जयराम सरकार दृढ़ संकल्प है तथा उसमें कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। एचआरटीसी मंडलीय प्रबंधक अमरनाथ सलारिया ने बताया कि परिवहन मंत्री के आदेशानुसार रिवालसर से हरिद्वार बस जो कि वाया देहरादून होकर चलेगी  की स्वीकृति हेतु एचआरटीसी मुख्यालय को पत्र भेज दिया है। स्वीकृति मिलते ही बस सेवा शुरु कर दी जाएगी।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App