रुपया बताएगा बाजर की चाल

By: May 28th, 2018 12:04 am

इस हफ्ते गाडि़यों की बिक्री, कच्चे तेल के दाम पर भी रहेगी नजर

मुंबई – गत सप्ताह गिरावट में रहने वाले शेयर बाजार की दिशा अगले सप्ताह जारी होने वाले सकल घरेलू उत्पाद, वाहन बिक्री तथा पीएमआई के आंकड़ों, वैश्विक रुख, कच्चे तेल की कीमतों और भारतीय मुद्रा की चाल से तय होगी। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गत सप्ताह 76.57 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 34,924.87 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 8.75 अंक यानी 0.08 प्रतिशत चढ़कर 10605.15 अंक पर बंद हुआ। बीएसई का मिडकैप 8.73 अंक की बढ़त के साथ 15904.41 अंक पर रहा, लेकिन छोटी कंपनियों में हुई बिकवाली के दबाव में यह सप्ताह के दौरान 175.35 अंक टूटकर 17151.43 अंक पर आ गया। अगले सप्ताह 31 मई को जनवरी-मार्च 2018 के जीडीपी के आंकड़े जारी होने हैं। इसके अलावा एनटीपीसी और ऑयल इंडिया के वित्तीय परिणाम जारी होने हैं।  पहली जून को विनिर्माण क्षेत्र के आंकड़े और आईएचएस मार्किट द्वारा पीएमआई के आकंड़े जारी होने हैं, जिनका असर घरेलू बाजार पर पड़ेगा। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान अधिकतर एशियाई बाजारों से मिली सकारात्मक खबरों के बावजूद कर्नाटक में भाजपा के सत्ता से बाहर होने और कच्चे तेल की कीमतों में हो रही बढ़ोत्तरी से देश की वित्तीय स्थिति प्रभावित होने की आशंका में इस दिन लगातार पांचवें दिन शेयर बाजार में बिकावाली हावी रही जिससे सेंसेक्स और निफ्टी धाराशायी हो गया। अमरीका के विदेश मंत्री स्टीवन म्यूचिन ने चीन के साथ टैरिफ के मामले पर आपसी समझौते की घोषणा की, जिससे दोनों आर्थिक महाशक्तियों के बीच आर्थिक युद्ध की संभावना फिलहाल टल गई है। इससे उत्साहित निवेशकों की लिवाली से एशियाई बाजारों में तेजी देखी गई।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App