रेणुकाजी विकास बोर्ड की नियुक्तियों पर सवाल

By: May 25th, 2018 12:05 am

ददाहू, श्रीरेणुकाजी – रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनय कुमार ने रेणुकाजी विकास बोर्ड में भाजपा रेणुकाजी द्वारा बोर्ड की पोस्टों की नियुक्तियों को बेबुनियाद करार देते हुए इसे बोर्ड के नियमों के विरुद्ध बताया है। विधायक विनय कुमार ने कहा है कि रेणुकाजी बोर्ड की अधिसूचना जारी होने के बाद जब अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर सरकार द्वारा तैनाती कर उपायुक्त सिरमौर और एडीसी सिरमौर को इस पद तैनाती दी गई तो बोर्ड में किस नियम के तहत तीन-तीन उपाध्यक्ष भाजपा बनाने की सिफारिश कर रही है। विधायक ने कहा कि वह बुधवार को बोर्ड की बैठक में विधायक की हैसियत से वहां मौजूद थे। वहीं भाजपा के पदाधिकारी जोकि बोर्ड में उपाध्यक्ष बनाए गए सभा में उठकर कह रहे थे कि भाजपा मंडल ने उन्हें इस पद के लिए न ही पूछा और न ही वह इस पद को संभालने वाले हैं। वहीं अन्य बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य भी इस्तीफा देने की बात कह रहे है ऐसा रेणुकाजी बोर्ड के इतिहास में पहली बार हुआ है, जबकि बोर्ड पर अनावश्यक नियुक्तियां कर वित्तीय बोझ डालने का कार्य किया जा रहा है। विधायक रेणुकाजी विनय कुमार ने कहा कि बोर्ड में सीईओ पद को अभी तक संवैधानिक मंजूरी नहीं मिली है, जबकि बोर्ड की बैठक चार माह बाद हो रही है।  रेणुकाजी के विधायक विनय कुमार, मंडल अध्यक्ष तपेंद्र चौहान ने कहा है कि भाजपा के जो नेता शराब झील और कार्यालय में रखकर चुनावी जंग जीतने की कोशिश करते हैं ऐसे पदाधिकारियों को यहां तैनात कर उन्हें अंदेशा है कि फिर से तीर्थ श्रीरेणुकाजी कलंकित न हो जाए। विधायक ने इस बात को हास्यस्पद बताया कि बोर्ड में विधायक का प्रोटोकॉल होने के बाद तीन-तीन उपाध्यक्ष बनाए जा रहे हैं जो कि विधायक प्रोटोकॉल से कहीं पीछे है। वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा के हारे हुए प्रत्याशी किस प्रोटोकॉल से अध्यक्ष एवं उपायुक्त सिरमौर के साथ बैठे हैं, जबकि उन्हें केवल सदस्यों की पंक्ति में बैठाना चाहिए।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App