रोहडू में डाक सेवकों ने निकाली रैली

By: May 24th, 2018 12:05 am

रोहडू —अनिश्चितकालीन हड़ताल के समर्थन में उपमंडल रोहडू के अंतर्गत आने वाली सभी 62 शाखा व उपडाकघर में कार्यरत ग्रामीण डाक सेवकों ने भाग लिया। डाक सेवकों ने बाजार होते हुई डाकघर तक एक रैली भी निकाली। डाक सेवकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए बताया कि ग्रामीण डाक सेवकों की मांगे पिछले दो साल से नहीं सुनी जा रही है, जिससे उनकी समस्याएं बनी हुई है। हड़ताल पर जाने से डाक सेवाएं प्रभावित होती है, मांग पूरी नहीं होने के कारण उन्हें मजबूरी में हड़ताल पर जाना पड़ रहा है। डाक सेवकों का कहना है कि सरकार द्वारा दिए गए टारगेट को हर वित्तीय वर्ष में पूरा करना पड़ता है जिसमें ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना का कार्य मुख्य है। इसके अलावा पेंशनरों को पेंशन का भुगतान करना भी कार्य है। हड़ताल पर जाने से उपरोक्त शाखा डाकघर में पैंशन अदायगी नहीं हो रही है जिसमें पेंशन जीवन बीमा कार्य प्रभावित हो रहा है यदि सरकार द्वारा मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया जाता तो यह हड़ताल जारी रहेगी। डाक सेवकों की मुख्य मांगे जीडीएस को नियमिक किया जाए, सातवां वेतन लागू किया जाए, कमलेश चंद्र कमेटी लागू किया जाए और बड़े पदों को भर्ती की जाए, डाक जीवन बीमा के क्षेत्र में इन्सेंटिव का प्रावधान किया जाए। इस मौके पर नरेश कुमार, बलवीर सिंह, भूपेंद्र सिंह, प्रदीप, ज्योति, बसंत लाल, पुनीत कुमार, ज्योति, रीता, सरला, हंसराज, मोहन लाल, अमरनाथ, अजय, हेमचंद, पदम सिंह, नरसिंह, मंगत राम ने भाग लिया।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App