वादा करो… हर बच्च लगाएगा एक-एक पौधा

By: May 16th, 2018 12:11 am

‘दिव्य हिमाचल’ की स्वच्छता रैली में एसडीएम पंकज शर्मा ने नौनिहालों से लिया प्रॉमिस

पालमपुर —छिटपुट बूंदाबांदी के रूप में मिले आशीर्वाद के बीच ‘पर्यावरण संरक्षण ध्येय हमारा’ के नारे के साथ पालमपुर में आयोजित ‘दिव्य हिमाचल’ की स्वच्छता रैली में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए एसडीएम पंकज शर्मा ने लोगों विशेषकर बच्चों से पर्यावरण मित्र जीवन शैली अपनाने का आह्वान किया। पहाड़ों पर कम होती जा रही पेड़ों की संख्या और परिणामस्वरुप पहले की तुलना कम दिखाई देने वाली बर्फ  की सफेद चादर को एसडीएम ने चिंता का सबब माना। एसडीएम ने कहा कि प्राकृतिक स्रोतों का दोहन नियंत्रित तरीके से करना होगा ताकि भावी पीढ़ी को भी इनका लाभ मिलता रहे।  ‘दिव्य हिमाचल’ की मुहिम की सराहना करते हुए पंकज शर्मा ने रैली में भाग लेने वाले स्कूली छात्रों से वादा लिया कि हर बच्चा एक पेड़ लगाएगा और उसकी देखभाल करेगा। उन्होंने ‘दिव्य हिमाचल’ की स्वच्छता रैली से पे्ररणा लेकर पर्यावरण संरक्षण  को अहम मानने का आह्वान युवाओं से किया।  ने लगेगी।  डीएसपी ने युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान करते हुए ऐसे मामलों की जानकारी पहुंचाने का आग्रह किया

साफ वातावरण की घर से करनी होगी शुरुआत

बच्चों को पर्यावरण का संदेश देते हुए डीएसपी विकास धीमान ने कहा कि साफ-सफाई की शुरुआत घर से करनी होगी। बच्चे घर से इसका आगाज करते हुए गांव-शहर में स्वच्छता का अलख जगाएं। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के साथ युवाओं को नशे के खिलाफ भी जागरूकता फैलाने को कहा। उन्होंने कहा कि आज पर्यावरण संरक्षण को लेकर जरूरी कदम उठाकर ही आने वाले समय में साफ  स्वच्छ पर्यावरण मिल पाएगा।

शनिसेवा सदन  ने छात्रों को बांटा हलवा- ब्रेड पकौड़े

पालमपुर – ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा चाय नगरी पालमपुर में आयोजित स्वच्छता रैली में सामाजिक सराकारों में अपनी सहभागिता निभाने वाली समाजसेवी संस्था शनि सेवा सदन की अहम भूमिका रही है। शनि सेवा सदन के सौजन्य से हजारों छात्रों को नेहरू चौक पर आयोजित भंडारे में रिफ्रेशमेंट दी गई । शनि सेवा सदन के सदस्यों ने सभी बच्चों को लाइन में लगाकर  हलवा  व ब्रेड पकौड़े वितरित किए। पालमपुर में लगातार चौथे वर्ष इस स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया था, जिसमें स्थानीय स्कूलों के हजारों बच्चों ने शिरकत की तथा  स्वच्छता के  नारों को  बुलंद कर लोगों को जागरूक किया। आयोजन में नगर परिषद पालमपुर के अतिरिक्त स्थानीय  ट्रैफिक पुलिस ने भी पूरा सहयोग किया। नए बस अड्डे से लेकर विक्रम बतरा मैदान, नेहरू चौक व अन्य महत्त्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस ने अपनी मौजूदगी दिखाकर पूरा सहयोग किया।

स्वच्छता रैली का ये भी बने हिस्सा

एसडीएम पंकज शर्मा, डीएसपी पालमपुर विकास  धीमान, नगर परिषद अध्यक्ष राधा  सूद, व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेंद्र सूद, लोक  निर्माण विभाग के एक्सईएन विकास सूद, एसडीओ आईपीएच राहुल धीमान, कमांडर  आरसी  सौंधी, प्रदेश पैरामिलिट्री फोर्स के सचिव मनवीर कटोच, पालमपुर पर्यावरण प्रोटेक्शन फॉर्म के अध्यक्ष अजीत बाघला, रोटरी क्लब के  पूर्व अध्यक्ष एसएस नारंग, विकास खंड पंचरुखी के पूर्व चेयरमैन रमेश भाऊ, जिला ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष शांति शर्मा, नगर परिषद के उपाध्यक्ष बलवंत ठाकुर , नगर परिषद  के जेई  त्रिलोक चंद, एसएम कन्वेंशन सेंटर  पालमपुर के एमडी  कप्तान  अशोक वालिया , सेनेटरी इंस्पेक्टर रमन शर्मा, नर्सिंग डा. सुरेश कपिला,  बाल विकास अधिकारी, सिविल अस्पताल से विनय महाजन ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व  प्रोफेसर प्रवेश सूद  ने भी भाग लिया।  ‘दिव्य हिमाचल’ परिवार से अनिल अग्निहोत्री,  मनोज गर्ग , राजेश कुमार, प्रदीप बेदी, सुरजीत कुमार, निखिल भारद्वाज, आदित्य भारद्वाज, राकेश सूद, संजीव बाघला , जयदीप रिहान व आदित्य सलूजा ने भी भाग  लिया

रैली में इन स्कूलों ने की शिरकत

स्वच्छता रैली में पालमपुर के केएलबी कन्या महाविद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल,  क्रीसेंट पब्लिक स्कूल बनूरी,  सेंट पॉल स्कूल पालमपुर, चांद पब्लिक स्कूल पालमपुर, न्यूगल पब्लिक स्कूल  बिंद्रावन, एवीएम स्कूल ठाकुरद्वारा, आधारशिला पब्लिक स्कूल दैहण, अनुराधा पब्लिक स्कूल  मारंडा,  जीजीडीएसडी कालेज राजपुर, राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल पालमपुर, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुग्गर, एसएम कन्वेंशन सेंटर मोल खड्ड पालमपुर, पैरामिलिट्री वेलफेयर एसोसिएशन पालमपुर,  वेलफेयर एवं पर्यावरण सरंक्षण फार्म  पालमपुर, शनि सेवा सदन, रोटरी क्लब पालमपुर, रोट्रेक्ट क्लब पालमपुर,भारत विकास परिषद, नगर परिषद पालमपुर ,व्यापार मंडल पालमपुर, लोक निर्माण विभाग,  आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आईपीएच विभाग, अमर एंड लाइट टैंट हाउस, वन विभाग पालमपुर, कृषि विभाग पालमपुर, टेक्नोक्रेट्स फार्म पालमपुर, भू-संरक्षण विभाग पालमपुर, आत्मा प्रोजेक्ट, विवेकानंद अस्पताल पालमपुर, ग्राम पंचायत  घुग्गर, ग्राम पंचायत बिंद्रावन , कपिला नर्सिंग होम, धौलाधार रोटरी क्लब,  बुड्डामल ज्वेलर, मिष्ठान भंडार पालमपुर व फिटनेस क्लब पालमपुर का सहयोग रहा है। स्वच्छ रहो, स्वस्थ रहो के नारों के साथ बच्चों ने मोदी के नारे भी लगाए

स्वच्छता, पर्यावरण पर छात्रों से सवाल-जवाब

पालमपुर –  प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा पालमपुर में आयोजित रैली में दिलचस्प पहलू यह रहा कि मुख्यातिथि एसडीएम पंकज शर्मा ने समारोह में मंच के माध्यम से एक दर्जन से अधिक शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं से इंटरेक्शन की। काफी देर तक स्वच्छता, पर्यावरण व अन्य विषयों पर ‘दिव्य हिमाचल’ के मंच से  सवाल और जवाब का दौर चला । इस दौरान छात्रों ने मंच पर आकर सवालों के सही जवाब दिए । इसी तरह पालमपुर के डीएसपी विकास धीमान ने भी  बच्चों से कई सवाल पूछे,  जिसका उत्तर उन्होंने बेबाकी से दिया।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App