वाह! ऊना की ये बेटियां करेंगी मोटिवेट

By: May 1st, 2018 12:05 am

गगरेट  – शिशु लिंग अनुपात के घातक स्तर पर पहुंच चुके जिला ऊना में शिशु लिंग अनुपात की स्थिति सुधारने के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे सार्थक प्रयासों के आ रहे आशातीत परिणामों से उत्साहित जिला प्रशासन ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान में इस साल और चार बेटियों को ब्रांड एंबेसेडर के रूप में उतारा है। उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने परिवार का नाम रोशन करने वाली ये बेटियां जिला प्रशासन द्वारा जिला के विभिन्न स्थानों पर जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए होर्डिंग्स  में बेटियों की सफलता की इबारत से मां-बाप का नाम ऊंचा करने की कहानी बयां कर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश दे रही हैं। जिला में शिशु लिंग अनुपात 875 लड़कियां प्रति हजार लड़के पहुंच जाने के बाद जिला प्रशासन ने शिशु लिंग अनुपात सुधारने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बेटियों का लोगों को जागरूक करने के लिए सहारा लिया था। इस साल भी जिला की चार बेटियों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को आगे बढ़ाने के लिए प्रशासन द्वारा चुना गया है। इस बार लगाए गए होर्डिंग्स में भारतीय सेना में सेवाएं दे रही नंगल जरियालां गांव की कैप्टन प्रतिभा कंवर, नंगल सलांगड़ी की कैप्टन तरुणा ऐरी, मलाहत की सिविल जज आकांक्षा डोगरा, एम्स से एमबीबीएस एमडी करने वाली डा. सुरभि शर्मा को स्थान दिया गया है। इन बेटियों की सफलता की इबारत जनता को यह बता रही है कि परिवार का नाम रोशन करने के लिए महज बेटे की चाह छोड़ें, बेटियां भी परिवार के लिए नाम व शान ला सकती हैं। हालांकि शिशु लिंग अनुपात सुधारने के लिए जब से प्रशासन ने जिले की बेटियों की सफलता की कहानी का सहारा लिया है तब से आशातीत परिणाम भी आ रहे हैं। जिले का शिशु लिंग अनुपात अब सुधर कर 915 लड़कियां प्रति हजार लड़के तक पहुंच गया है। उधर बाल एवं महिला कल्याण विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी सतनाम सिंह का कहना है कि जिले की बेटियों की सफलता की कहानी लोगों तक पहुंचाने का उद्देश्य यही है कि लोग बेटियों को भी कम न आंके और बेटा-बेटी में फर्क न करें। उन्होंने कहा कि लोग बेटियों की परवरिश भी बेटों की तरह करें तकि उनकी बेटियों की सफलता की कहानी से जनता वाकिफ हो सके।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App