विधायक जी…हमारे साथ ही अन्याय क्यों

By: May 27th, 2018 12:11 am

 चंबा —प्रदेश सरकार एक तरफ महिलाओं को सशक्त बनाने की बात करती है, मगर वहीं दूसरी ओर जिला की 40 महिला गृहरक्षक जवान घरों में ही बैठने को मजबूर हैं। दो वर्षों से महिला गृहरक्षक की डयूटी न लगाए जाने की ही इस प्रकार की नौबत पेश आई है। इसी मांग को लेकर महिला गृहरक्षकों का प्रतिनिधिमंडल उपप्रधान अनुराधा की अगवाई में सदर के विधायक पवन नैयर से मिला। सदर विधायक को ज्ञापन सौंप कर प्रतिनिधिमंडल ने महिला गृहरक्षकों की ड्यूटी मंदिरों, प्रोजेक्टों, थाना-चौकी, जेल और अस्पतालों में लगाए जाने की मांग उठाई है। गृहरक्षक उपप्रधान अनुराधा, मधुबाला, बिंता, वंदना, सत्या, कमला, पुष्पिंद्रा, गणेशू, रंजना, गायत्री, बिंदू, नीलम, सोमा, चिंता, बिंदू, शीतल, शिक्षा, रामकली, हैपिंद्रा व रजनी आदि ने बताया कि जिला में इस समय 54 महिला रक्षक जवान तैनात हैं, जिसमें 14 महिला जवानों की ड्यूटी लगी है, जबकि 40 महिला जवान घरों में बेकार बैठने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि पुरुष गृह रक्षक जवानों और महिला गृहरक्षक जवानों का प्रशिक्षण एक समान है। ऐसे में महिला और पुरुष गृहरक्षकों की ड्यूटी को लेकर इस प्रकार का मतभेद आखिर क्यों किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिला जवानों को भी अन्य जिलों की भांति अस्पतालों सहित अन्य जगहों पर तैनात किया जाए, जिससे वे भी अपने परिवारों का पालन-पोषण कर सकें। उन्होंने विधायक से महिला गृहरक्षकों की मांगों को मुख्यमंत्री के चंबा दौरे के दौरान उनके समक्ष उठाने की मांग  की है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App