शिरत के युवक कार्तिकेय के साहस की हर ओर प्रशंसा

By: May 25th, 2018 12:05 am

सराहां – जिला सिरमौर की तहसील पच्छाद के बनाह घिन्नी पंचायत के शिरत गांव के युवक कार्तिकेय पवन कौशिक द्वारा पिछले बुधवार को सोलन में मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए दिखाए अदम्य साहस से पूरे इलाके के लोग गदगद हैं। सोलन में बेतरतीब तथा अवैज्ञानिक तरीके से पहाड़ी काटकर अपना मकान बनाने की अंधी दौड़ ने 23 मई, 2018 को सुबह करीब सवा दस बजे कई मजदूरों की जान जोखिम में डाल दी। हादसा आफिसर कालोनी में घटित हुआ, जहां नया मकान बनाने के लिए लगातार कई दिनों से कटिंग का कार्य चला हुआ था। पहाड़ी से जब मलबा गिरा तो आठ-नौ मजदूर प्लाट बनाने के काम में लगे हुए थे। मलबा गिरने की आहट सुनते ही मजदूर बचने के लिए भागे, परंतु दो मजदूर मलबे की चपेट में आ गए। एक मजदूर को तो जल्दी ही मलबे से निकाल लिया गया, लेकिन दूसरा मजदूर पूरी तरह से मलबे के नीचे दबा होने के कारण कठिन परिश्रम उपरांत ही निकाला जा सका। मलबे से मजदूरों को बाहर निकालने में पड़ोसी युवक कार्तिकेय पवन कौशिक ने अहम भूमिका निभाई। जैसे ही उन्हें मलबा गिरने की आवाज आई वह अपनी माता के साथ हादसा स्थल पर पहुंचे तथा अन्य मजदूरों तथा उनके बिलखते परिजनों को हिम्मत बंधाई तथा दबे युवकों को बाहर निकालने के काम में लग गए। एक दबे युवक का कोई निशान नजर नहीं आ रहा था कि तभी उन्हें उसके कराहने की हल्की सी आवाज आई। कार्तिकेय ने सावधानी से मलबा उस स्थान से हटाना शुरू किया तथा तभी उन्हें फंसे मजदूर के बाल दिखाई दिए। उन्होंने अन्य लोगों को भी बचाव कार्य में हाथ बंटाने के बारे में प्रेरित किया तथा पहाड़ी से गिर रहे मलबे पर भी निगरानी रखने के बारे में अपील की। कुछ ही समय में दबे मजदूर का चेहरा तथा पेट और एक बाजू निकाल कर मजदूर को धैर्य रखने को कहा। बाद में जिला प्रशासन, अग्निशमन एवं पुलिस कर्मचारी तथा अन्य स्थानीय निवासी भी वहां पहुंच गए। मजदूर को मलबे से निकालने के बाद एंबुलेंस द्वारा तुरंत जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। हालांकि मजदूर निकलने के बाद बात कर पा रहा था, परंतु फिर भी उसे सघन देखभाल केंद्र में भर्ती किया गया है। साथ ही उसकी विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच भी की जा रही है, ताकि प्रत्येक प्रकार का जोखिम टाला जा सके तथा चोटिल मजदूर की जान सुरक्षित बच सके। बता दें कि कार्तिकेय पवन कौशिक बनाह घिन्नी ग्राम पंचायत के ग्राम शिरथ निवासी धर्म मित्र कौशिक के पौते हैं और मेकेनिकल इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं। उनके पिता राजेश कौशिक कृषि विभाग में एसएमएस हैं व वर्तमान में धर्मपुर में कार्यरत हैं। उनकी माता अंजु कौशिक गृहिणी हैं व कोटलनल में ही उनका निवास स्थान है। उनके इस अदम्य साहस तथा अपनी जान को जोखिम में डालकर दो मजदूरों की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App