शोभित विश्वविद्यालय में 458 को बांटी डिग्री

By: May 25th, 2018 12:08 am

नई दिल्ली— शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में प्रथम दीक्षांत समारोह गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक ने इस आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर समारोह की गरिमा बढ़ाई। माननीय राज्यपाल राम नाइक ने शिक्षा के क्षेत्र में युवा पीढ़ी के योगदान को लेकर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जीवन में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है, कठिन परिश्रम करने वाले को ही सफलता मिलती है। चरैवेती-चरैवेती एक ऐसा मंत्र है, जो आपको हर लक्ष्य तक पहुंचा सकता है। कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने कहा कि गुरुवार को दीक्षा का अंत हुआ है शिक्षा का अंत नहीं है। मैं आशा करता हूं उपाधि प्राप्त विद्यार्थीगण हर पथ पर नई शिक्षा ग्रहण कर सफलता के नए आयाम गढ़ेंगे। दीक्षांत समारोह में विभिन्न संकायों से संदर्भित 458 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की गई। साथ ही पीएचडी की उपाधियां और 45 स्वर्ण पदक देकर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया गया। मुख्य रूप से दीक्षांत समारोह में प्रमुख गांधीवादी, समाजसेवी और हरिजन सेवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर कुमार सान्याल और सुप्रसिद्ध वैज्ञानिक एवं ब्रह्मोस एयरोस्पेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुधीर कुमार मिश्र को मानद डाक्टरेट की उपाधि से विभूषित किया गया। नाइस सोसायटी के अध्यक्ष एवं जेपी माथुर ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी डा. शोभित कुमार एवं कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने समारोह के मुख्य अतिथि  राज्यपाल का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। मुख्य सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षा की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं बाबू विजेंद्र कुमार के चित्र के समक्ष पुष्पार्पण कर किया गया। महामंडलेश्वर मार्तंडपुरी जी एवं प्रति कुलपति डा. डीके कौशिक ने मानद उपाधि प्राप्त कर्ताओं की प्रशस्ति को पढ़कर सुनाया।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App