श्याओमी का माई क्रेडिट लांच

By: May 25th, 2018 12:02 am

चीनी टेक्नोलॉजी कंपनी भारत में अपनी उपलब्धता न सिर्फ स्मार्टफोन मार्केट में बढ़ा रही है, बल्कि इंटरनेट सर्विस की भी शुरुआत कर चुकी है। हाल ही में कंपनी ने माई वीडियो और माई म्यूजिक लांच किया है। इसके लिए लोकल कांटेंट प्रोवाइडर्स के साथ पार्टनशिप भी की। श्याओमी भारत में माई क्रेडिट नाम की एक सर्विस लांच कर रही है, जो कस्टमर्स को एक तरह का लोन दिलाएगा। यह क्रेडिट सर्विस उन यूजर्स के लिए है, जिनके स्मार्टफोन में एमआईयूआई मोबाइल ओएस है और ये श्याओमी के ही स्मार्टफोंस में होते हैं। यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर लॉगइन करके लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। यहां आपको लिस्ट दिखेगी, जहां से यह जान पाएंगे कि कौन से लोन प्रोवाइडर्स माई क्रेडिट लोन देते हैं। कंपनी ने कहा है कि यहां से 1000 रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है। इसके लिए क्रेडिटबी से पार्टनरशिप की गई है। कंपनी ने कहा है कि लोन सिर्फ दस मिनट में पास हो सकता है और इसके लिए केवाईसी वेरिफिकेशन किया जाएगा। क्रेडिटबी ने कहा है कि 15 दिन 1000 से 9900 रुपए लोन लेने पर 1.48 फीसदी की दर से ब्याज देना होगा। एक महीने से 90 दिनों तक दस हजार से एक लाख तक के लिए 36 फीसदी प्रति वर्ष की दर से ब्याज लगेगा। कंपनी ने कहा है कि यह इंस्टेंट लोन प्लेटफॉर्म यंग प्रोफेशनल्स के लिए है। क्रेडिटबी इंस्टेंट लोन प्लेटफॉर्म है और इसके साथ ही पार्टनरशिप करके इसकी शुरुआत की गई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि यह भारत में कितने सफल होता है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App