सब-इंस्पेक्टर टेस्ट में सवाल-जवाब गलत!

By: May 27th, 2018 12:20 am

20 मई को हुई परीक्षा में अभ्यर्थी ने दी चुनौती, कईयों प्रश्नों के विकल्प ठीक नहीं

मंडी—पोस्ट कोड-584 के तहत पुलिस सब-इंस्पेक्टर के लिए 20 मई को आयोजित की गई परीक्षा में कई सवाल गलत होने पर अभ्यर्थी ने सवाल खड़े कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी मनोज कुमार ने तथ्यों सहित दावा किया है कि करीब 12 से ज्यादा ऐसे सवाल हैं, जिनके या उत्तर गलत हैं या फिर सवाल ही गलत पूछा गया है। ऐसे में एक बार हमीरपुर चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा सवालों के घेरे में है। उम्मीदवार मनोज कुमार व अन्य का कहना है कि प्रश्न पत्र में प्रश्न संख्या 48, 79, 81, 136 व 161 में प्रश्न ऐसे डाले गए थे, जिनके उत्तर ऑप्शन में गलत दिए गए थे या फिर प्रश्न ही गलत पूछे गए थे। प्रश्न संख्या 13, 45 व 126 के उत्तर आयोग द्वारा जारी की गई आंसर-की में गलत पाए गए। मनोज कुमार के मुताबिक सी-सीरीज में प्रश्न नंबर 48, 79, 81, 131, 161 के या  तो प्रश्न गलत हैं या उत्तर। उन्होंने बताया कि सवाल पूछा गया कि हिंदूर से संस्थापक वंश का संस्थापक कौन था।  अंसर-की में अजीत चंद जवाब दिया गया है, लेकिन हिमाचल दर्पण में अजय चंद उत्तर बताया जाता है। इसके अलावा सवाल पूछा गया कि हड़प्पा सभ्यता के हथियार किसके बने थे, जवाब में चार उत्तर हैं, कांसा, पत्थर, तांबा या इनमें से कोई नहीं। हालांकि उपयुक्त सभी इसका उत्तर हैं, लेकिन इसका ऑप्शन ही नहीं। इसके अलावा भारत की संविधान सभा में प्रारंभिक रूप से कितने सदस्य थे। आप्शन दिए गए, 300, 302, 304, 306। इसमें पोलिटिकल एम लक्ष्मीकांत के मुताबिक 296 उत्तर है, लेकिन आंसर-की में उत्तर 300 है। अन्य प्रश्न में पूछा गया कि निमन में किसने एक ही विषय के लिए दो बार नोबल पुरस्कार जीता। इसमें ऑपशन थे, मैडम क्यूरी, फ्रैडिक जोलिट, फ्रेडरिक सेंगर, स्टेनलेक कोहेन दिए गए थे। आंसर-की में उत्तर मैडम क्यूरी बताया गया है, लेकिन दुविधा यहां है कि मैडम क्यूरी को फिजिक्स और केमिस्ट्री में दो बार नोबल पुरस्कार दिया गया है। वहीं कुछ और भी प्रश्न व ऑप्शन गलत हैं।

परीक्षा रद्द करने को मांग

मनोज कुमार का कहना है कि चयन आयोग से जल्द ही इस परीक्षा को रद्द करके पुन आयोजित करें नहीं तो पुरानी भर्ती में हुई धांधलियों के साक्ष्य को उच्च न्यायालय में न्याय की मांग करेंगे। मनोज कुमार का आरोप है कि पिछली भर्ती परीक्षा में भी बोर्ड ने तीन प्रश्न गलत डाले थे। इनमें से तीन अंक सभी को ग्रेस मार्क्स दिए गए थे, लेकिन उनके द्वारा ली गई आरटीआई में जब उन्होंने यह पाया कि उन्हें बोर्ड द्वारा यह नंबर न देकर मेरिट लिस्ट से बाहर किया गया।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App