समसामयिकी

By: May 30th, 2018 12:07 am

आईपीएल-2018

चेन्नई के चैंपियन बनते ही आईपीएल-11 खत्म हुआ। अपनी घातक गेंदबाजी से पूरे टूर्नामेंट में विरोधियों के दांत खट्टे करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद खराब गेंदबाजी के चलते ही खिताबी मुकाबला गंवा बैठी। नजदीकी मुकाबलों के कारण इस बार का सीजन अब तक का सबसे रोमांचक सीजन कहा जा रहा है। जाहिर है इसमें रिकार्ड भी खूब टूटे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ  25 अप्रैल को खेली अपनी 70 रन की पारी के दौरान धोनी ने टी-20 फार्मेट में बतौर कप्तान 5 हजार रन पूरे कर लिए। ऐसा कारनामा करने वाले वह पहले खिलाड़ी हैं। मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हराते ही धोनी 150 टी-20 मैच जीतने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए। रोहित शर्मा टी-20 क्रिकेट में 300 छक्के जमाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए। 4 मई को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उन्होंने यह नायाब उपलब्धि हासिल की। विराट ने 17 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अर्द्धशतक जमाते ही गौतम गंभीर का रिकार्ड तोड़ दिया। गंभीर ने 53 अर्द्धशतक जमाए थे। इसके साथ ही अब कुल आंकड़ा 56 तक पहुंच चुका है। किंग्स इलेवन पंजाब के अंकित राजपूत ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 5 विकेट झटके। उन्होंने धवन, कप्तान विलियम्सन, साहा, मनीष पांडे और नबी को आउट किया। यह कमाल करने वाले अंकित पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए। हालांकि उनके इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद पंजाब को हार का मुंह देखना पड़ा।कोलकाता नाइटराइडर्स के स्टार खिलाड़ी सुनील नरेन ने 16 अप्रैल को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ अपना 100वां विकेट लिया। क्रिस मॉरिस को आउट करते ही यह कैरिबियाई गेंदबाज ऐसा कारनामा करने वाला पहला स्पिनर बन गया। 2 साल का बैन झेलने के बाद वापसी कर रही चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल- 2018 का खिताब जीत फैन्स की पुरानी कसक पूरी कर दी। पीली जर्सी वाली इस टीम को 20 करोड़ की इनामी राशि हासिल हुई। फाइनल में हारी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 12.5 करोड़ रुपए इनाम की हकदार बनी। क्वालिफायर में पहुंचने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स को 8.75 करोड़ से संतोष करना पड़ा। इसके अलावा अलग-अलग वर्गों में भी प्राइजमनी की बरसात हुई। ऑरेंज कैप (सर्वाधिक रन) विजेता केन विलियम्सन को 10 लाख रुपए का चेक मिला। 117 रन की मैच विनिंग पारी के लिए उन्होंने सिर्फ 57 गेंदों का इस्तेमाल किया। फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को रौंदते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने तीसरी बार आईपीएल-2018 का खिताब अपने नाम किया।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App