सराहां पेट्रोल पंप पर पेट्रोल न मिलने पर नारेबाजी

By: May 25th, 2018 12:05 am

सराहां-सराहां के समीप नाहन-शिमला मार्ग पर इकलौते पेट्रोल पंप में डीजल व पेट्रोल न मिलने से गुरुवार को सराहां के ट्रांसपोर्टर व निजी वाहन मालिकों ने पेट्रोल पंप पर जाकर रोष प्रकट किया व जमकर नारेबाजी की। बता दें कि पिछले 10 दिनों से इस इकलौते पेट्रोल पंप से लोगों को तेल नहीं मिल रहा है, जिस पर गुरुवार को ट्रांसपोर्टरों व निजी वाहन मालिकों का गुस्सा पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर फूट पड़ा। इस पर स्थानीय लोगों ने जमकर नारेबाजी की व कर्मचारियों को यह भी कहा कि यदि कोई तकनीकी खराबी है तो उसे जल्द दुरुस्त करवाएं, ताकि लोगों को नाहन या कुम्हारहट्टी से अपने वाहनों के लिए तेल न मंगवाना पड़े। लोगों ने भाजपा सरकार पर भी आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के समय में यह पंप लगातार सेवा देता था। जब से भाजपा सरकार बनी है तब से यहां तेल के लिए लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। लोगों ने कहा कि यदि एक-दो दिनों में यहां तेल मिलना शुरू नहीं हुआ तो यह आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेंगे। इस मौके पर रोड सेफ्टी क्लब के प्रधान एचएन भारद्वाज, रमन ठाकुर, विजय शर्मा, रजत, नोनू के अलावा दर्जनों लोग मौजूद थे। उधर, इस संबंध में जब पेट्रोल पंप सराहां के प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि एक-दो दिन में पंप सुचारू रूप से काम करना शुरू कर देगा व लोगों को तेल की कोई दिक्कत नहीं होगी।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App