सलूणी में टेंशन बने…आवारा कुत्ते

By: May 21st, 2018 12:05 am

 चंबा —सलूणी उपमंडल के तहत आने वाले डियूर से हिमगिर कोठी के पहाड़ी क्षेत्रों में इन दिनों आवारा कु त्तों ने आतंक मचा रखा है। आवारा कुत्तों के आतंक से लोग दहशत में हैं। करीब चार पंचायतों में आवारा कुत्तों के झुंडों ने दर्जन के करीब भेड़-बकरियों व आधा दर्जन अन्य पशुओं को अब तक शिक ार बनाया है। जिनमें से आधा दर्जन के करीब भेड़ों की मौत हो गई है। भेड़ बकरियों व गउओं को कुत्तों से छुड़ाने के लिए पहुंचे मालिकों को भी भाग कर जान बचानी पड़ रही है। दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे कुत्तों के आतंक से अब भेड़ -बकरियों व पशुओं को चराने के लिए ले जाना भी चुनौती बन गया है। चेत राम, परस राम, निर्मल, मीर, नर सिंह, कर्म सिंह, ज्ञान चंद, नारद, लोक राम, प्यार सिंह, मदन, रुकमणी देवी, खेलकू, सीमा सहित कई लोगों का कहना है कि कुत्तों के आतंक ने उन्हें परेशानी में डाल दिया है। अब उन्हें छात्रों को अकेले स्कूल भेजने में भी डर लग रहा है। लोगों का कहना है कि जब से  क्षेत्र में कुत्तों का आतंक बढ़ा है तब से उन्हें नौनिहालों को स्कूल पहुंचाने व लाने के लिए खुद साथ जाना पड़ रहा है। साथ ही लोग अब पशु चराने से भी कतराने लगे हैं। उन्होंने प्रशासन व सरकार से आवारा कुत्तों को डॉग केयर सेंटर ले जाकर क्षेत्रवासियों को इस समस्या से निजात दिलवाने की मांग की है। उधर, पशुपालन विभाग अधिकारियों का कहना है कि आवारा पशुओं को मारने के लिए किसी तरह का प्रावधान नहीं है। पंचायत प्रधान व सदस्यों की मांग पर उनकी नसबंदी की जा सकती है। जिससे दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे कुत्तों की संख्या में कमी आ सकती है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App