सार्ड ने भटोलीकलां स्कूल में खोला चाइल्ड रिसोर्स सेंटर

By: May 24th, 2018 12:05 am

बद्दी —सोसायटी फॉर ऑल राउंड डिवेलपमेंट (सार्ड) द्वारा जॉनशन एंड जॉनशन कंपनी के सहयोग से सामाजिक उत्तरदायित्व में सहभागिता के लिए राजकीय उच्च पाठशाला भटोलीकलां में छात्रों व कंपनी के कर्मचारियों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें स्कूल के छात्रों व कंपनी के कर्मचारियों सहित करीबन 300 लोगों ने भाग लिया। इस दौरान संस्था की ओर से  भटोलीकलां स्कूल में चाइल्ड रिसोर्स सेंटर भी खेला गया, जिसमें बच्चों को एडवांस लर्निंग मैटीरियल उपलब्ध करवाया गया है। कार्यक्रम के दौरान स्कूल में छात्रों व कंपनी के कर्मचारियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जॉनशन एंड जॉनशन कंपनी के जीएम शशांक शेखर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। सार्ड संस्था के कार्यकारी अधिकारी सुधीर भट्टनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्रों व कंपनी के कर्मचारियों के लिए पॉट पेंटिंग, क्लोरोसेंट पेंटिंग, भिति चित्रण, ड्राइंग प्रतियोगिता व अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान संस्था के कार्यकर्ताओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शिक्षा का अधिकार व साफ -सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम के अंत में संस्था की ओर से स्कूल को वास किट और स्पोर्ट्स किट भेंट की गई।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App