सीबीएसई में चमके डीएवी चंबा के हीरे

By: May 27th, 2018 12:05 am

 चंबा —डीएवी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चंबा में सीबीएसई बोर्ड का शनिवार को घोषित परीक्षा परिणाम बेहतर रहा है। दीपांश नैयर ने 95.8 फीसदी अंक हासिल कर स्कूल में पहला स्थान हासिल किया। वहीं, आरूषि ने 94.8 अंक लेकर दूसरा और शुभम ने 93.4 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है। इसके अलावा पूर्णिमा ने 91.8, कनन ने 91, श्रुति ने 90.6 और अपराजिता व दीपशिखा ने 90.4 फीसदी अंक लेकर चौथा, पांचवां, छठा व सातवां स्थान पाया है। जमा दो का परीक्षा परिणाम बेहतर रहने पर स्कूल परिसर में जश्न का माहौल है।  प्रिंसीपल अशोक कुमार गुलेरिया ने बताया कि स्कूल का जमा दो का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा है। उन्होंने बताया कि स्कूल के कुल 76 छात्रों ने सीबीएसई की जमा दो की परीक्षा दी थी। उन्होंने बताया कि स्कूल के आठ छात्रों ने 90 फीसदी से अधिक अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है, जबकि 23 छात्रों ने अस्सी से नब्बे फीसदी अंक हासिल किए हैं। अशोक कुमार गुलेरिया ने परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन करने वाले छात्रों को मुबारकबाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होेंने साथ ही उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए स्कूल स्टाफ  की भी पीठ थपथपाई।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App