सीमेंट ढुलान भाड़ा बढ़ाया जाए 

By: May 16th, 2018 12:07 am

बीडीटीएस के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री-केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से लगाई गुहार, भेजा ज्ञापन

शाहतलाई – सिविल सप्लाई के सीमेंट ढुलान भाड़ा वृद्धि के लिए  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री  जगत प्रकाश नड्डा से दी बिलासपुर ट्रक आपरेटर सहकारी परिवहन समिति बरमाणा के प्रधान रमेश ठाकुर व महासचिव कुलदीप गौतम की अध्यक्षता में सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल शिमला में  मिला। एशिया की सबसे बड़ी ट्रक यूनियन बरमाणा सभा द्वारा सिविल सप्लाई विभाग के माध्यम से विभिन्न विभागों को एसीसी फैक्टरी से सीमेंट ढुलाई का कार्य करती आ रही हैं। कार्यकारिणी द्वारा मुख्यमंत्री से माल भाड़ा किराया बढ़ाने की मांग की है। सिविल सप्लाई विभाग द्वारा सरकारी सीमेंट भाड़ा दर वर्ष 2013 में तय हुई थी, जिसमें 8.35 एक किलोमीटर प्रति एक क्विंटल के हिसाब से सरकारी रेट प्रदेश में तय हुए थे, लेकिन एग्रीमेंट के मुताबिक डीजल वृद्धि के साथ रेट दोबारा से नहीं बढ़ पाए हैं। इससे हजारों ट्रक आपरेटरों को सरकारी सीमेंट ढुलान कार्य में आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। ट्रक आपरेटरों ने सुझाव दिया है कि सीमेंट अनलोडिंग के लिए प्राइवेट लेबर से सीमेंट गाड़ी खाली करवाने का अनुरोध किया है, जबकि सीमेंट अनलोडिंग के समय सरकारी लेबर द्वारा गाडि़यों से डाला 140 निर्धारित रेट से ज्यादा वसूलते हैं। सभा के प्रधान रमेश ने बताया अगर समय पर सीमेंट कि सरकारी विभागों में अनलोडिंग रहेगी तो आसानी से हर ट्रक आपरेटर ढुलान कार्य कर सकता है और सरकारी विभागों में अगर उपरोक्त समस्याएं हल हो जाती है, तो सरकारी कार्यों में समय पर सीमेंट पहुंचने से सरकारी योजनाओं के कार्यों में तेजी आएगी। मुख्यमंत्री व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बीडीटीएस  को सिविल सप्लाई सीमेंट भाड़ा किराया रेटों को शीघ्र ही हल करने का आश्वासन दिया है, ताकि हजारों ट्रक आपरेटरों को हो रहे आर्थिक नुकसान से राहत मिल सके। प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ उपप्रधान  चंदू राम ठाकुर, महासचिव कुलदीप गौतम, सभा चेयरमैन पवन कौशल, कोषाध्यक्ष राजेश ठाकुर, उपप्रधान प्रदीप ठाकुर, मुख्य सलाहकार जय सिंह ठाकुर, पूर्व महासचिव रजनीश ठाकुर, सलाहकार संतोष कुमार, प्रवक्ता कमल किशोर, मुख्य संरक्षक सुरेश चौधरी, जॉइंट सचिव विनय कुमार वर्मा, कार्यालय सचिव प्रेमलाल ठाकुर, स्वदेश ठाकुर विपिन बिहारी व यशपाल शर्मा आदि मौजूद रहे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App