सीयू को धर्मशाला में 24 हेक्टेयर जमीन

By: May 25th, 2018 12:20 am

धर्मशाला— बहुप्रतीक्षित केंद्रीय विश्वविद्यालय को आखिर धर्मशाला में भूमि नसीब हो जाएगी। लंबी जदोजहद के बाद पहले चरण में सारी औपचारिकताएं पूरी करने पर करीब 24 हेक्टेयर भूमि विश्वविद्यालय के नाम होगी। शिक्षा विभाग अब यह जमीन विवि के नाम करने की प्रक्रिया में लगा हुआ है। गुरुवार को भू-वैज्ञानिकों की टीम ने भी अपना कार्य पूरा कर लिया। इसके लिए फोरेस्ट व अन्य विभागों ने भी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। इसके अलावा देहरा में 35 हेक्टेयर विवि के नाम है। अब राज्य सरकार कभी भी दोनों स्थानों पर शिलान्यास की औपचारिकता पूरा कर काम शुरू करवा सकती है। वर्षों से सियासी झूले में झूल रहे केंद्रीय विश्वविद्यालय का मामला जयराम सरकार जल्द सुलझाने के लिए प्रयास कर रही है। देहरा में करीब 35 हेक्टेयर भूमि फाइनल होने के बाद अब धर्मशाला के जदरांगल में चयनित भूमि के एक हिस्से में करीब 24 हेक्टेयर भूमि जल्द सेंट्रल यूनिवर्सिटी को मिल जाएगी। यहां करीब 300 हेक्टेयर भूमि चयनित की गई है। शेष बची भूमि की भी कागजी औपचारिकताएं पूरी कर फोरेस्ट क्लीयरेंस व अन्य केस अप्रूवल के लिए भेज दी गई हैं। इसे भी जल्द अप्रूवल मिलने के बाद भूमि हस्तांतरण प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। तकनीकी बारीकियों में फंसा केंद्रीय विवि का भूमि हस्तांतरण मामला आखिर पूरा होने की स्थिति में पहुंच गया है। इस मामले में जिला प्रशासन, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य संबंधित महकमे लगातार प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उपायुक्त कांगड़ा से सीयू के भूमि हस्तांतरण स्टेटस संबंधित रिपोर्ट तुरंत भेजने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। मंगलवार को यहां सर्वे के लिए भी भू-वैज्ञानिकों की टीम पहुंची हुई थी, जिसने कार्य पूरा कर लिया है। अब तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सरकार पहले चरण में 24 हेक्टेयर भूमि के कागजात केंद्रीय विश्वविद्यालय को सौंपने की तैयारी में है।

प्रोजेक्ट में हुई देरी

देहरा और धर्मशाला की खींचतान के चलते यह महत्त्वाकांक्षी परियोजना करीब एक दशक पिछड़ गई है, जिसका राजनीतिक दलों को भले ही चुनावों में चुनावी मुद्दा बनाकर लाभ मिलता रहा हो, लेकिन इसका सीधा नुकसान राज्य के हजारों छात्रों को उठाना पड़ा है। राजनीतिक लड़ाई के कारण प्रदेश के युवाओं को निजी शैक्षणिक संस्थानों में लाखों रुपए खर्च कर महंगी शिक्षा लेनी पड़ रही है। अधिक खर्च न उठा पाने वाले गरीब युवा तो उच्च शिक्षा से वंचित ही रह जाते हैं। धर्मशाला के चामुंडा मंदिर के पास फाइनल हुई इस भूमि की प्रक्रिया पूरी होते ही प्रदेश सरकार केंद्र से यहां शिलान्यास करने के लिए समय ले सकती है, जिसके बाद कभी भी इसका काम शुरू हो जाएगा।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App