सीरीनगर गुरुद्वारा में शबद-कीर्तन

By: May 28th, 2018 12:05 am

कंडाघाट —कंडाघाट के सीरीनगर स्थित गुरुद्वारा में शनिवार  को कीर्तन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुंबई से आए  सरदार पविंद्र सिंह व माता जसवंत कौर ने  बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि एसडीएम कंडाघाट डा. संजीव धीमान ने भी  गुरुद्वारे  में आकर  माथा टेका व कीर्तन संध्या में भाग लिया।  गुरुद्वारा सिंह सभा कंडाघाट के सदस्यों द्वारा इस कार्यक्रम  को लेकर पूरे गुरुद्वारा को रंग-बिरंगी लाइटों से दुल्हन की तरह सजाया गया था। जानकारी के अनुसार कंडाघाट के सीरीनगर गुरुद्वारा में शनिवार देर शाम सात से रात साढ़े दस बजे तक कीर्तन संध्या का आयोजन किया गया । कीर्तन संघ्या में हजूरी रागी भाई साहिब भाई  हरनाम सिंह श्री नगर वाले, भाई गुरनाम सिंह  हजूरी रागी  (गुरुद्वारा  दुख निवारण साहिब  पटियाला) ने आकर शबद-कीर्तन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान एसडीएम कंडाघाट डा. संजीव धीमान ने गुरुद्वारा में आकर माथा टेका व कीर्तन संध्या में भाग लिया। इसके अलावा सिक्ख समुदाय सहित क्षेत्र की भारी संख्या में लोगों ने गुरुद्वारा में आकर इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान गुरुद्वारा कमेटी के सदस्यों द्वारा अटूट लंगर का भी आयोजन किया गया। क्षेत्र के लोगों ने कार्यक्रम के दौरान लंगर का प्रसाद ग्रहण किया। गुरुद्वारा कमेटी कंडाघाट के प्रधान सुरजीत सिंह भाटिया ने बताया कि गुरुद्वारा कंडाघाट में आयोजित कीर्तन संघ्या में क्षेत्र की भारी संख्या में लोगों ने आकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई । संगत के लिए लंगर का भी आयोजन किया गया था। गुरुद्वारा सिंह सभा कंडाघाट के सदस्यों द्वारा इस कार्यक्रम कें दौरान एसडीएम कंडाघाट डा. संजीव धीमान को सरोपा पहनाकर सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर सीरीनगर पंचायत  के पूर्व प्रधान गुरविंद्र सिंह , गुरुद्वारा कमेटी के उपप्रधान गुरमीत सिंह , महासचिव  मनोर सिंह,  राजेंद्र जसवाल कोषाध्यक्ष  सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App