सुनंदा मौत प्रकरण स्पेशल कोर्ट के हवाले

By: May 25th, 2018 12:03 am

नई दिल्ली— दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले को विधि निर्माताओं के खिलाफ सुनवाई के लिए गठित स्पेशल कोर्ट के पास भेज दिया। इस मामले में थरूर के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में चार्जशीट दायर की गई है। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र सिंह ने इस मामले को अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल के पास ट्रांसफर कर दिया जो 28 मई को इस मामले में विचार करेंगे। अदालत ने कहा कि चूंकि वह संसद सदस्य हैं, इसलिए मामले को नेताओं के लिए गठित स्पेशल कोर्ट के पास भेजा जा रहा है, जिसके प्रभारी अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल हैं। मामले पर 28 मई को सुनवाई होगी। दिल्ली पुलिस ने 14 मई को तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सदस्य थरूर पर पत्नी सुनंदा को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया था और एक अदालत से कहा था कि उन्हें आरेपी के रूप में तलब किया जाएगा। पुलिस ने कहा कि उसके पास थरूर के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। इस मामले में दंपति के घरेलू सहायक नारायण सिंह को एक महत्त्वपूर्ण गवाह बताया गया है। सुनंदा 17 जनवरी, 2014 की रात एक होटल के अपने कमरे में मृत मिली थीं। कांग्रेस नेता को आईपीसी की धाराओं 498 ए (क्रूरता) और 306 (खुदकुशी के लिए उकसाना) के तहत आरोपित किया गया है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App