सुलभ इंटरनेशनल का टैंडर रदद  

By: May 17th, 2018 12:05 am

 ऊना —ऊना शहर में सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने में सुलभ इंटरनेशनल खरा नहीं उतर पाई है। कई बार कोताही होने पर नगर परिषद की ओर से सुलभ इंटरनेशनल को अवगत भी करवाया गया। उसके बावजूद भी कार्य में कुछ ज्यादा सुधार नहीं हो पाया। जिसके चलते अब नगर परिषद ने सुलभ इंटरनेशनल का टेंडर रदद कर दिया है। नगर परिषद अध्यक्ष अमरजोत बेदी की अध्यक्षता में आयोजित अहम बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया। नगर परिषद ऊना द्वारा ऊना शहर के सभी वार्डों का निरीक्षण किया गया था। इसमें जगह-जगह कूडे़ के ढेर, नालियों की ब्लाकेज व सड़कों पर ही गंदा पानी बहता हुआ पाया गया। हालांकि इससे पहले भी वार्डों में सफाई को लेकर अव्यवस्था पाई गई थी। इस बारे कई बार संबंधित सुलभ इंटरनेशनल कंपनी को बताया गया था, लेकिन कंपनी अपने कार्य में बदलाब नहीं कर रही थी। अब सुलभ इंटरनेशनल 15 जून 2018 तक ही ऊना नगर परिषद क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का जिम्मा देखेगी। जबकि इसके बाद नई टेंडर प्रक्रिया अपनाई जाएगी। परिषद ने अब सफाई व्यवस्था को माकूल बनाए रखने के लिए एक मात्र टेंडर के स्थान पर पांच से सात अलग-अलग तरह के टेंडर कॉल करने का निर्णय लिया है। इसमें वार्डों की सफाई के लिए, टॉयलेट की सफाई के लिए, बडे़ नालों की सफाई, जंगली बूटी काटने के लिए, कूड़ा उठाने व कूडे़ के ढेरों की सफाई के अलग-अलग टेंडर किए जाएंगे। नगर परिषद ऊना की ओर से गत वर्ष शहर में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुलभ इंटरनेशनल को जिम्मेदारी सौंपी गई थी, ताकि शहर में बेहतर सफाई व्यवस्था बनी रहे। इस दौरान सुलभ इंटरनेशनल के साथ नगर परिषद द्वारा एग्रीमेंट भी किया गया था। सुलभ इंटरनेशनल की ओर से तय निर्धारित शर्तों में से अधिकतर शर्तों को पूरा नहीं कर पाया। सुलभ इंटरनेशनल द्वारा सफाई के लिए दो ट्रैक्टर ट्रालियां मुहैया करवाने की बात कही थी, लेकिन एक टै्रक्टर ट्रॉली से काम चलाया गया। वहीं, शहर में सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के लिए करीब 55 कर्मचारी मुहैया करवाने को लेकर भी कहा था, लेकिन अधिकतर शहर में कुछ एक कर्मचारियों से ही काम चलाया जा रहा था। जिसके चलते शहर में कई बार कूड़ा-कचरा सड़कों पर दिखाई देता है। अभी कुछ समय पहले ही नौबत तो 40 कर्मचारियों तक पहुंच गई थी। इसके चलते नगर परिषद ने इस तरह की कोताही बार-बार होने पर कड़ा संज्ञान लेते हुए सुलभ इंटरनेशनल को नोटिस भी जारी किया गया था। लेकिन अब नगर परिषद द्वारा सख्त रवैया अपनाते हुए सुलभ इंटरनेशनल को अल्टीमेटम भी जारी कर दिया गया है।

देने पड़ेंगे 40 रुपए प्रतिमाह

आने वाले समय में ऊना शहर में घर-घर से कूड़ा उठाने के लिए हाउस होल्ड को कोई राशि नहीं देनी होगी। नगर परिषद मुफ्त में घर-घर से कूड़ा उठाएगी। जब कि अभी प्रत्येक घर को कूड़ा उठाने की एवज में 40 रुपए प्रतिमाह देने पड़ रहे थे। इसके साथ ही सड़क पर, खुले में, खड्डों व नालों में कूड़ा फैंकने वालों के विरुद्ध वेस्ट मेनेजमेंट गाइडलाइन 2016 के तहत 25 हजार रुपए तक के चालान भी किए जाएंगे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App