सेब खाते ही छह छात्राएं बेहोश

By: May 27th, 2018 12:20 am

चैंथला में कीटनाशक स्प्रे वाले फल खाने से बिगड़ी तबीयत

ठियोग—तहसील कोटखाई के तहत आने वाले चैथला गांव के प्राथमिक स्कूल में पढ़ने वाली सेवग की छह स्कूली छात्राए कीटनाशक स्प्रे वाले सेब खाने से बीमार हो गई हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम के समय ये छात्राएं स्कूल से घर जा रही थी कि रास्ते में इन्होंने एक सेब के बागीचे से सेब तोड़कर खा लिए। हालांकि डाक्टर व पुलिस अधिकरी इस बात को लेकर दुविधा में है क्योंकि अभी तक पीडि़त के बयान नहीं हो पाए। जिससे अभी तक यह अंदाजा नहीं लगाया जा सका है कि इन्होंने सेब ही खाया है कि कोई जंगली फल खाने से छात्र बीमार हुए हैं। बताया जा रहा है कि उन सभी सेब पर कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया हुआ था, जिसकी वजह से सभी छात्राएं कुछ देर बाद आगे चलकर बेहोश होकर रास्ते में गिर पड़ी। इसके बाद इन्हें कोटखाई अस्पताल ले जाया गया था, जहां से इन सभी को आईजीएमसी शिमला के लिए रैफर किया गया है और बताया जा रहा है कि सभी छात्राओं की हालत खतरे से बाहर है और इनका यहां पर अभी भी इलाज चल रहा है। सभी छात्राएं दूसरी व तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली हैं। इनमें कमल ,हिमाली, राधा, जुमा, विमला व पूजा शामिल है। उधर, थाना प्रभारी कोटखाई परमजीत सैनी ने बताया कि शुक्रवार शाम को जब बच्चे घर आ रहे तो उस समय बेहाश होने के कारण इन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया गया है,अब ये कहना मुश्किल है कि इन्होंने जहरीला सेब खाया है या कुछ और। फिलहाल अभी इसकी जाचं चल रही है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App