सौर ऊर्जा सही विकल्प

By: May 24th, 2018 12:05 am

भोमिन, बल्ह, मंडी

आने वाला समय आर्थिक आधार पर देश के सामने कई मुश्किलें खड़ी कर सकता है। आज महंगाई अपने चरम पर है। आजकल पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दामों से सभी लोग परेशान हैं। दूसरी तरफ पेट्रोल व डीजल की कीमतों पर  हमारा पूरा आर्थिक परिवेश निर्भर करता है। पेट्रोल व डीजल की कीमतों से परिवहन भी प्रभावित होता है। दूसरा, भारतीय करेंसी में लगातार हो रही गिरावट हमारे लिए चिंता का विषय बना हुआ है। भविष्य की परिस्थितियों से मुकाबला करने के लिए हमें आज से ही तैयारी करनी होगी और वैज्ञानिक आधार पर भविष्य की चुनौतियों का सामना करना होगा! विकासशील  अर्थव्यवस्था से  विकसित अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ते कदमों के लिए क्रांतिकारी तथा वैज्ञानिक  सोच की आवश्यकता है। प्रकृति ने हमें अनेक ऐसे उपहार दिए हैं, जो हमारे लिए वरदान साबित हो सकते हैं, जरूरत है तो उनका सही ढंग से इस्तेमाल करने की। सोलर ऊर्जा प्रकृति द्वारा हमें दिया गया एक नायाब तोहफा है, जो हमारे प्रदेश व देश के विकास में एक महत्त्वपूर्ण रोल अदा कर सकती है। हालांकि हमारी सरकारों द्वारा भी सोलर ऊर्जा को महत्त्व दिया जा रहा है, परंतु हमारी जनता इसमें ज्यादा रुचि नहीं दिखा रही है। हमें इस योजना को जन-जन तक पहुंचाने की कोई रणनीति बनानी चाहिए, ताकि सरकार की इस योजना का हर व्यक्ति प्रयोग कर सके। प्रकृति के इस उपहार का हम सही रूप से दोहन करके अपने घरों व व्यापारिक स्थानों में ऊर्जा की  आवश्यकता को पूरा कर सकते हैं, वहीं अतिरिक्त उत्पादन विद्युत विभाग को बेचा भी जा सकता है, जिससे हमारी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। सरकार द्वारा उत्पादित विद्युत को अन्य राज्यों को देने पर हमारी सरकार को भी आर्थिक लाभ होगा। कुछ क्षेत्रों, जहां अभी तक बिजली नहीं पहुंच पाई है, ऐसे कस्बों के लिए सोलर ऊर्जा वरदान साबित होगी।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App