स्कूलों के बजट पर सरकार की नजर

By: May 24th, 2018 12:01 am

शिक्षा विभाग को आदेश, स्कूलों को एनरोलमेंट के हिसाब से दें बजट

 शिमला— केंद्र सरकार से आने वाले नए बजट के बाद शिक्षा विभाग व राज्य परियोजना निदेशालय को सोच समझकर स्कूलों को बजट देना होगा। विभाग की ओर से जारी बजट पर अब प्रदेश सरकार की भी नजर रहेगी। सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार की ओर से राज्य परियोजना निदेशालय को आदेश दिए गए हैं कि वे स्कूलों को इस आधार पर बजट दें कि स्कूलों में खर्च होने वाले बजट से छात्रों का ही फायदा हो और सरकारी स्कूलों में लोगों की कम सुविधाओं को लेकर जो मानसिकता है, उसे भी बदला जा सके। इसके साथ छात्रों की एनरोलमेंट के हिसाब से ही बजट स्वीकृत करने के आदेश हुए हैं।  शिक्षा मंत्री ने बुधवार को शिक्षा उपनिदेशकों के साथ हुई बैठक में ये निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से जो भी बजट भेजा जाएगा, उसमें विशेष रूप से इस बात का भी ध्यान रहे कि स्कूलों को स्वीकृत किए गए बजट का सही कार्यों में खर्च हो। अधिकारियों को यह भी कहा गया है कि इस बार स्कूलों में बजट का ज्यादा हिस्सा छात्रों की पढ़ाई पर खर्च होना चाहिए, ताकि अभिभावक सरकारी स्कूलों की ओर आकर्षित होकर अपने नौनिहालों का दाखिला यहां करवाएं। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के  लिए यह कदम उठाया गया है। बताया जा रहा है कि नया बजट आने के बाद शिक्षा विभाग को स्कूलों में शुरू की गई नई योजना ‘लर्निंग आउटकम्स’ को भी बेहतर बनाने के निर्देश जारी हुए हैं। शिक्षा विभाग की ओर से राज्य सरकार को अगर स्कूलों को दिए गए बजट की रिपोर्ट नहीं सौंपी गई तो ऐसे में शिक्षा विभाग पर कार्रवाई की जाएगी। अहम यह भी रहेगा कि स्कूल प्रबंधन व जिला उपनिदेशकों को भी खर्च किए गए बजट की अपडेट ऑनलाइन वेबसाइट पर देनी होगी।

पिछले साल कम था धन

इस बार एसएसए की ओर से 950 विलय बजट पर बनाए गए प्लान को राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है। छह जून में होने वाली बैठक में केंद्र सरकार से इस बजट के प्लान पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। हालांकि पिछले वर्ष भी प्रदेश को केंद्र से स्वीकृत किए गए बजट से आधे से भी कम बजट मिला था। इस वजह से सरकारी स्कूलों में छात्रों की सुविधाओं पर ज्यादा बजट खर्च नहीं हो पाया।  सरकार अब शिक्षक एसोसिएशन और स्कूलों को दिए जाने वाले हर छोटे-बड़े बजट के खर्चे पर ख्ुद नजर रखेगी।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App