स्वावलंबन स्कीम…खर्च होंगे 80 करोड़

By: May 28th, 2018 12:05 am

पालमपुर  —स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने रविवार को ग्राम पंचयात कुरल से पोलिथीन उन्मूलन सप्ताह का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया। श्री परामार ने कहा कि प्रदेश स्वच्छ और सुंदर बना रहे, सरकार ने पोलिथीन हटाओ, पर्यावरण बचाओ कार्यक्रम में हिमाचल को पोलिथन मुक्त रखने के लिए 27 मई से दो जून तक पोलिथीन उन्मूलन सप्ताह मनाया जा रहा है। पूरे प्रदेश में यह अभियान एक साथ चलाया जा रहा है, जिसमें हिमाचल को पोलिथीन मुक्त करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि इस योजना में स्वरोजगार के लिए 80 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे। सुलाह हलके की आठ पंचायतें लंबागांव विकास खंड के स्थान सुलाह विकास खंड से जोड़ा गया है। थुरल को तहसील का दर्जा दिया गया है। दूरदराज और चंगर क्षेत्र के लोगों को बस सुविधा से जोड़ने के अतिरिक्त लंबी दूरी की बसें भी लगाई गई हैं। थुरल कालेज के भवन के लिए पांच करोड़ ररुपए दिए गए हैं, ताकि लोगों को सुविधा प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि बच्छवाई और चंगर क्षेत्र को थुरल तहसील से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि भ्रांता में हैल्थ सब-सेंटर के भवन के लिए स्वीकृति और मंच के लिए दो लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने कार्यों के लिए अफसरों और दफ्तरों के चक्कर ना लगाना पड़े,इसके लिए प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में आने वाले समय में लोकमंच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, ताकि लोगों के कार्य घर द्वार मौके पर ही पूरे हो सके। इसके पश्चात स्वास्थ्य मंत्री ने ग्राम पंचायत खैरा में ऐतिहासिक खैरा छिंज मेले के समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App