हफ्ते में शुरू होगा होली उत्तराला सड़क का काम

By: May 21st, 2018 12:10 am

बैजनाथ —विधायक मुलखराज प्रेमी ने हरेड़ पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि ऊपरी इलाके के लोगों की चिरकाल से चली आ रही मांग होली-उत्तराला सड़क का कार्य  एक सप्ताह के अंदर ही  आरंभ  हो जाएगा। इस सड़क निर्माण  के हो जाने से जहां बैजनाथ पालमपुर व साथ लगते क्षेत्र के गद्दी समुदाय के लोगों को लाभ होगा। साथ ही होली-चंबा भरमौर के हजारों लोग को भी लाभ मिलेगा। साथ में हजारों लोगों  को रोजगार के दरवाजे भी खुलेंगे। वहीं, बैजनाथ से बाया चंबा- होली-भरमौर आने जाने वालों को भी फायदा होगा । इस सड़क के बन जाने से पूरे दिन का थका देने वाला सफर कुछ घंटे में ही तय हो जाया करेगा और पर्यटन की दृष्टि से भी क्षेत्र को विकसित हो जाएगा, जिससे लोगों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। बेरोजगारी की समस्या भी हल होगी। हरड़ पहुंचने पर ग्रामीणों ने विधायक मुलखराज प्रेमी का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से भी उन्हें अवगत करवाया। इस मौके पर  पंचायत प्रधान रमेश चंद ने कंदराल पंचायत को जोड़ने वाले पैदल पुल, महिला मंडल रिपेयर, हरेड़ के लिए पैदल रास्ता व श्मशानघाट की रिपेयर के लिए धनराशि की मांग की, जिस पर  विधायक प्रेमी ने  पुल के लिए पांच लाख, रास्ते के लिए एक लाख, महिला मंडल रिपेयर के लिए एक लाख और श्मशानघाट रिपेयर के लिए एक लाख की घोषणा की और कहा कि यह धनराशि एक माह के भीतर ही पंचायत में पहुंच जाएगी।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष कर्ण सिंह जंवाल, संतोष शर्मा, उपप्रधान विपिन, प्राक्कम चंद, अनिल गौड़, अजय, सतीश, मिल्खी राम, अजय राजपूत, पवन चौधरी, प्रदीप चौहान, पंकज मेहरा, वीरेंद्र राणा व आशुतोष छावड़ा आदि उपस्थित रहे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App