हमीरपुर चयन आयोग का डाटा लीक

By: May 24th, 2018 12:07 am

बिहार में बैठे शातिरों ने एग्जाम प्रोसेस से पहले ही अभ्यर्थी को भेज दिया सिलेक्ट होने का मैसेज

हमीरपुर— हिमाचल प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने वाले हमीरपुर स्थित अधीनस्थ सेवाएं चयन आयोग (एसएसएससी) में पहली बार बौद्धिक सेंधमारी की गई है। अपनी तरह का यह पहला किस्सा है जहां रोजगार प्रक्रिया में लुटेरे घुसते हैं और सौदेबाजी करते हैं, लेकिन किसी को कानोंकान खबर नहीं हो पाती। ‘दिव्य हिमाचल’ को मिले एक व्हाट्सऐप मैसेज से इस मामले का पटाक्षेप हुआ है। मसला मंडी जिला की सरकाघाट बलद्वाड़ा तहसील से ताल्लुक रखने वाले युवक का है। उसने चयन आयोग द्वारा विज्ञापित हिमफैड में चालक पद के लिए आवेदन किया था। इसकी खबर बिहार में बैठे लुटेरों को लग गई इस सबसे अनजान सूरज को मंगलवार को मैसेज आया कि ड्राइवर पद के लिए उसकी नियुक्ति हो गई है। साथ  ही उससे 20 हजार रुपए की डिमांड की जाती है कि इस राशि को हमारे बैंक अकाउंट में डाल दो। ऐसा अनुमान है कि हिमफैड में चालक के इन दो पदों के लिए काफी सारे युवाओं ने आवेदन किया है। इस तरह की डाटा लीकेज होने के बाद अगर उन्हें भी ऐसे मैसेज आए होंगे तो एक बहुत बड़ा स्कैंडल हिमाचल के सिर पर मंडरा रहा है। एसएसएससी के संज्ञान में मामला आने के बाद आयोग पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि आखिर लीकेज किस स्तर पर हुई है। उन्होंने अपने आईटी सैल में संपर्क साधा है, जिसमें पता चला है कि जो आईडी और पोस्ट कोड का मैसेज युवक को आया है वह बिलकुल सही है। आयोग मामले को साइबर क्राइम में भेजने की तैयारी में है।

9065599238 दिया नंबर

अभ्यर्थी को 22 मई को 5:30 बजे मैसेज आया, जिसमें उसकी एप्लीकेशन आईडी 696012 लिखी है। पोस्ट कोड 652 लिखा है। अभ्यर्थी  के अनुसार यह बिल्कुल सही हैं। चयन आयोग ने भी इन्हें सही बताया है। मैसेज में नीचे 9065599238 संपर्क नंबर दिया है।  जब इस नंबर पर बात की तो उन्होंने पूछा कि आपके अकाउंट किस-किस बैंक में हैं। उन्होंने 20 हजार रुपए उनके अकाउंट में जमा करवाने की बात कही। साथ ही कहा कि वे जल्द ही अपना अकाउंट नंबर एसएमएस करेंगे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App