हमीरपुर में गिराईं नौ दुकानें

By: May 17th, 2018 12:10 am

हमीरपुर —अवैध रूप से निर्मित नौ दुकानों को जिला प्रशासन ने हमीरपुर कोर्ट के निर्देशों के बाद गिरा दिया। बुधवार सुबह पुलिस दल की मौजूदगी में अवैध निर्माण पर अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई हुई है।  सुबह ही पुलिस दल मौके पर तैनात हो गया था। अवैध निर्माण को गिराने के दौरान दंगा होने की संभावनाओं के मद्देनजर पुलिस ने पुख्ता प्रबंध कर लिया। मालिकाना हक दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की मानना करते हुए हमीरपुर प्रशासन ने यह कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार भोटा चौक में निजी भूमि पर अवैध निर्माण का मामला करीब 30 साल से कोर्ट में विचाराधीन था। वर्ष 2016 में सुप्रीम कोर्ट ने इसे लेकर फैसला सुना दिया। इसके बाद कब्जा छुड़ाने की कार्रवाई शुरू की गई। अब हमीरपुर न्यायालय ने इन अवैध दुकानों को गिराने के आदेश दिए हैं।  भोटा चौक के पास निजी भूमि पर बनाई गई नौ दुकानों पर प्रशासन और पुलिस के पहरे में कार्रवाई हुई। इस अवैध निर्माण पर पीला पंजा चलाने से पहले चौक के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके। इस बारे में तहसीलदार मित्रदेव सिंह ने बताया कि दो परिवारों के बीच निजी भूमि का विवाद चला हुआ था। अब सुप्रीम कोर्ट द्वारा नौ दुकानों को गिराने के आदेश दिए है, इसके तहत ही दूसरी पार्टी को कब्जा दिलाया जा रहा है। गौरतलब है कि कसौली में अवैध निर्माण हटाने के समय हुए गोलीकांड घटना के बाद प्रशासन और पुलिस दोनों चौकन्ने हो गए है। इसके चलते ही बुधवार सुबह से बड़ी संख्या में पुलिस दल मौजूद रहा। मुख्य मार्ग से छोटे वाहनों को न भेजकर लिंक रोड से भेजा गया। इस कारण मेन बजार में जाम लगता रहा।  इस अवसर पर एसपी रमन कुमार मीणा, डीएसपी रेणु  शर्मा, आईपीएस आकृति शर्मा, तहसीलदार मित्रदेव सिंह भी मौके पर मौजूद रहे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App