हवाई अड्डे को बल्ह घाटी का सर्वे

By: May 8th, 2018 12:20 am

प्रदेश पहुंची एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम ने नेर ढांगू से जरल तक पांच किमी क्षेत्र का किया निरीक्षण

नेरचौक—इंटरनेशल एयरपोर्ट के लिए प्रदेश में पहुंची एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम ने सोमवार को बल्ह घाटी का दौरा कर नेर ढांगू की साइट का निरीक्षण किया। एयरपोर्ट अथॉरटी ऑफ इंडिया की चार सदस्यीय टीम ने बल्ह घाटी में नेर ढांगू से लेकर जरल तक पांच किलोमीटर के क्षेत्र का बारीकी से अध्ययन किया। एयरपोर्ट के अंदर करीब तीन किलोमीटर की पट्टी बननी है। लिहाजा जिला और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ नेर ढांगू की साइट पर पहुंची टीम ने ढांगू से सर्वे शुरू करके पांच किलोमीटर तक जरल में शीतला माता के मंदिर तक साइट का जायजा लिया। इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए प्रदेश में पहुंची टीम का सोमवार को यह पहला सर्वे रहा। मंगलवार को चार अन्य साइटों का दौरा करने के बाद यह टीम दिल्ली लौटकर एयरपोर्ट अथॉरटी ऑफ इंडिया को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। टीम के एक सदस्य अजय कुमार ने बताया कि पहले चरण में जमीनी सर्वे किया जा रहा है और दूसरे चरण मे एरियल सर्वे किया जाएगा। हालांकि नेर ढांगू की साइट पर पहुंची टीम ने पत्रकारों के सवालों पर कोई भी कमेंट करने से मना कर दिया, लेकिन फोरलेन और मेडिकल कालेज के करीब तथा प्रदेश के सेंटर की इस साइट को लेकर इशारों में पॉजीटिव संकेत भी दिए। गौरतलब है मंडी में इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर नेर ढांगू की साइट का करीब नौ साल पहले भी सर्वे हो चुका है, लेकिन किन्हीं कारणों से यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया था।

एयरपोर्ट को आज मौवीसेरी का दौरा

चैलचौक — अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा निर्माण के सर्वेक्षण के लिए भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण का दल (एएआई) मौवीसेरी में सर्वेक्षण करने के लिए मंगलवार को दौरा करेगा। यह दल पूर्ण व्यावहारिकता रिपोर्ट के लिए प्रस्तावित स्थलों का दौरा करने मंडी पहुंच चुका है। मंडी के जिलाधीश एएआई दल के साथ समन्वय रखेंगे। इस सबंध में एएआई के अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ दिल्ली में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ शिष्टाचार भेंट भी हुई थी। मुख्यमंत्री ने एएआई अधिकारियों से सर्वेक्षण करने तथा इस काम की प्रक्रिया की गति को बढ़ाने का आग्रह किया था। सोमवार को राजस्व विभाग गोहर के अधिकारियों और कर्मचारियों ने गोहर के मौवीसेरी के रैपरी में प्रस्तावित स्थल पर कागजात पूर्ण कर लिए हैं। नायब तहसीलदार केके ठाकुर ने बताया कि विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एएआई की टीम मंगलवार को 11 बजे मौवीसेरी पहुंचेगी तथा सर्वेक्षण करने के बाद अपनी रिपोर्ट जारी करेगी। इस मौके पर कानूनगो मोहनलाल यादव, हलका पटवारी डोलम नेगी, हरदेव सिंह, राजीव कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App